अमेरिकी कांग्रेस में रखा आसिया बीबी को शरण देने का प्रस्ताव

Edited By Tanuja,Updated: 01 Feb, 2019 04:12 PM

resolution introduced in us congress to grant asylum to asia bibi

अमेरिका के एक सांसद ने पाकिस्तानी महिला आसिया बीबी को अमेरिका में शरण देने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है। सांसद ने दावा किया कि आसिया के ईसाई होने की वजह से उस पर अत्याचार किए गए...

 

वाशिंगटनः अमेरिका के एक सांसद ने पाकिस्तानी महिला आसिया बीबी को अमेरिका में शरण देने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है। सांसद ने दावा किया कि आसिया के ईसाई होने की वजह से उस पर अत्याचार किए गए। सांसद केन कैलवर्ट ने कहा कि आसिया पर जेल में अत्याचार किए गए और धमकियां दी गईं, क्योंकि वह पाकिस्तान में ईसाई हैं।

सांसद ने कहा कि पाकिस्तान की शीर्ष अदालत द्वारा आसिया की मौत की सजा को खत्म करके उसे जेल से रिहा करना बेशक एक स्वागत योग्य कदम है। कैलवर्ट ने कहा लेकिन आसिया खतरे में हैं और कट्टरपंथी इस्लामी नेता उन्हें ढाल बनाकर भड़काउ भाषण दे रहे हैं। लिहाजा कांग्रेस और धार्मिक स्वतंत्रता के अन्य रक्षकों के लिए जरूरी है कि उसकी रक्षा के लिये खड़े हों। चार बच्चों की मां आसिया जान को खतरा होने के चलते जल्द पाकिस्तान छोड़ सकतीं हैं। उनकी दो बेटियां पहले से ही कनाडा में रह रही हैं।पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा था कि हाल ही में ईश निंदा के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी की गईं आसिया एक स्वतंत्र नागरिक हैं और उन्हें देश या विदेश कहीं भी यात्रा करने का अधिकार है।

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की एक पीठ ने मंगलवार को 47 वर्षीय आसिया को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ दायर पुर्निवचार याचिका को खारिज कर दिया था। आसिया को पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब इलाके के एक खेत में काम करते हुए मुस्लिम महिला को कथित रूप से अपमानजनक शब्द कहने के लिए 2009 में गिरफ्तार कर लिया गया था। मुस्लिम महिला की शिकायत पर एक मौलाना ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 2010 में निचली अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी जिसे 2014 में लाहौर हाई कोर्ट ने बरकरार रखा था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल उनकी सजा को खत्म कर दिया था जिसके बाद कई दिन तक हिंसक प्रदर्शन हुए थे

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!