पोषण की कमी से बिगड़ रहा युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य

Edited By Tanuja,Updated: 17 Apr, 2018 12:03 PM

risk of malnutrition is associated with mental health in youth

युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य दिन ब दिन खराब होता जा रहा  जिसके लिए पोषण विशेषज्ञ  खानपान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ब्रिटेन की प्रमुख पोषण विशेषज्ञ फियोना हंटर का कहना है कि किशोरों में अक्सर पोषण से जुड़ी समस्याएं होना आम है...

मेलबर्नः युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य दिन ब दिन खराब होता जा रहा  जिसके लिए पोषण विशेषज्ञ  खानपान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ब्रिटेन की प्रमुख पोषण विशेषज्ञ फियोना हंटर का कहना है कि किशोरों में अक्सर पोषण से जुड़ी समस्याएं होना आम है। मगर, चिंताजनक बात यह है कि इस कमी का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

अध्ययन के दौरान फियोना ने देखा कि 16 से 25 साल के युवा इस दशक के नाखुश पीढ़ी है, जिसमें हर चार में से एक युवा निराशा से ग्रस्त है। तकरीबन आधे युवाओं में मानसिक स्वास्थ की समस्या है। दरअसल, युवा बिंदास होते हैं और उन्हें उम्र संबंधी बीमारियों का डर नहीं रहता है। उन्हें लगता है कि वे स्वस्थ और फिट हैं, उनमें काफी ऊर्जा भी है। इसलिए उन्हें अपने पोषण के बारे में चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं है। 

हाल ही में प्रकाशित हुए नैशनल डायट एंड न्यूट्रिशन सर्वे (एनडीएनएस) के नतीजे  में बड़ी संख्या में किशोरों में अहम विटामिन और मिनरल की जबरदस्त कमी पाई गई। विशेषज्ञो का कहना है कि यह वजह उनके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हो सकती है। इसका यह भी मतलब हो सकता है कि वह भविष्य में होने वाली सेहत संबंधी समस्याओं के बीज आज बो रहे हैं। 

अध्ययन में कहा गया है कि दिमाग, मूड और बोध संबंधी दिक्कतें खानपान संबंधी कारणों से होते हैं। इसके अलावा पोषण में कमी का असर भावनात्मक अस्थिरता पर भी हो सकता है।  युवाओं में अक्सर फल और सब्जियां खाने की आदत कम होती है। इसलिए युवाओं में विटामिन बी फोलेट और मैग्नीशियम व पोटैशियम की कमी कोई नई बात नहीं है।

फोलेट और ओमेगा 3 फैट्स डिप्रेशन और अन्य मेंटल हेल्थ संबंधी जरूरतों को पूरा करते हैं। किशोरों में कैल्शियम की कमी एक और गंभीर चिंता का विषय है। लड़कियों में कैल्शियम की कमी आगे चलकर ऑस्टियोपोरोसिस का कारण बन सकती है। हर समस्या के लिए मोटापे और मीठे को दोष देना भी ठीक नहीं होगा । किशोर अपने खानपान में पोषण पर भी नजर रखें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!