लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन, रनवे की जगह समुद्र में हो गया लैंड (video)

Edited By Isha,Updated: 28 Sep, 2018 11:57 AM

runaway plane collapsed during landing uncontrollable straight into the sea

माइक्रोनेशिया में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान बेकाबू हो गया और रनवे पर ना रुक कर सीधा समुद्र में जा पहुंचा। प्रशांत महासागर के तट पर स्थित पापुआ न्यू गिनी पर ये हादसे हुआ

इंटरनैशनल डेस्कः माइक्रोनेशिया में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान बेकाबू हो गया और रनवे पर ना रुक कर सीधा समुद्र में जा पहुंचा। प्रशांत महासागर के तट पर स्थित पापुआ न्यू गिनी पर ये हादसे हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
PunjabKesari
प्लेन रनवे से करीब 160 मीटर आगे तक चलता चला गया। इस प्लेन में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे। स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि Air Niugini के विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विमान को सुबह करीब 9.30 बजे लैंड करना था जब वह लैंड कर रहा था तो रनवे पर रुका ही नहीं और सीधा चलता चला गया। विमान सीधा समुद्र में जाकर ही रुका।
PunjabKesari
इस वक्त सभी यात्री उसमें मौजूद थे। ये घटना माइक्रोनेशिया क्षेत्र में हुई है। जहां Air Niugini का Boeing 737-800 इस घटना का शिकार हुआ है।  सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!