रूस इस साल 200 विनाशकारी म‍िसाइलें दागने का बना रहा प्लान, टेंशन में नाटो देश

Edited By Tanuja,Updated: 13 Jan, 2021 02:35 PM

russia plans 200 missile exercises in 2021 nato countries in tension

रूस का अमेरिका और नाटो के यूरोपीय सदस्‍य देशों के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है । इस बीच रूस ने एक बड़ा ऐलान कर दुनिया को चौंका...

इंटरनेशनल डेस्कः रूस का अमेरिका और नाटो के यूरोपीय सदस्‍य देशों के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है । इस बीच रूस ने एक बड़ा ऐलान कर दुनिया को चौंका दिया है। जानकारी के अनुसार रूस ने कहा कि कि वह साल 2021 में 200 से ज्‍यादा मिसाइलों का परीक्षण करेगा। रूस ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है जब उसकी बेहद घातक 'सतान 2' हाइपरसोनिक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल जल्‍द ही बनकर तैयार होने जा रही है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के नेतृत्‍व में 200 मिसाइलों का परीक्षण किया जाएगा। रूस के इस ऐलान के बाद नाटो देशों की टेंशन बढ़ गई है। 

 

इससे पहले भी वर्ष 2020 में भी रूस ने करीब 200 मिसाइलों का ही परीक्षण क‍िया था। रूस की समाचार एजेंसी तास ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, 'साल 2021 में स्‍ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स विभ‍िन्‍न स्‍तरों पर 200 अभ्‍यास करेगी। इसमें मिसाइल रेजिमेंट और मिसाइल डिविजन के रणनीतिक और विशेष अभ्‍यास शामिल हैं। अभ्‍यास के दौरान गति‍विध‍ियों की आक्रामकता में बदलाव देखने को मिलेगा।'

 

रूस इस समय अपनी आरएस-28 सरमत अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल को फ्लाइट ट्रायल के लिए तैयार कर रहा है। इसके बारे में कहा जाता है, यह मिसाइल किसी भी एयर डिफेंस सिस्‍टम को तबाह कर सकती है। देश के उपरक्षामंत्री ने कहा है कि इस तरह के ट्रायल निकट भविष्‍य में होंगे। एक अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक सरमत या सतान 2 मिसाइल 10 हजार से लेकर 18 हजार किमी तक मार कर सकती है। रूस की इस महाविनाशक मिसाइल को लेकर नाटो देशों में दहशत का माहौल है।
इस मिसाइल की विध्‍वंसक क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इसके एक ही वार से पूरे फ्रांस को तबाह किया जा सकता है।

 

आरएस-18 मिसाइल अपने साथ एक विशाल थर्मोन्‍यूक्लियर बम या 16 छोटे परमाणु बम एक साथ ले जा सकती है। यही नहीं रूस की सुरक्षाबल चाहें तो थर्मोन्‍यूक्लियर बम के साथ छोटे परमाणु बम भी फिट करके इस मिसाइल को दाग सकते हैं। इस मिसाइल के बारे में खास बात यह है कि इसका एक-एक वॉरहेड अलग-अलग लक्ष्‍य को तबाह कर सकता है। आरएस-18 मिसाइल सोवियत डिजाइन पर आधारित एसएस-18 की जगह लेगी। एसएस-18 दुनिया की सबसे भारी अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!