परमाणु करार को बढ़ाने के अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए रूस तैयार

Edited By Pardeep,Updated: 20 Oct, 2020 09:30 PM

russia ready to accept us proposal to increase nuclear deal

रूस ने मंगलवार को कहा कि वह परमाणु आयुधों की संख्या को मौजूदा सीमा पर ही बरकरार रखने तथा दोनों देशों के बीच पिछले हथियार नियंत्रण समझौते को एक वर्ष के लिए और बढ़ाने के अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिये तैयार है। रूस के विदेश मंत्रालय का य

मास्कोः रूस ने मंगलवार को कहा कि वह परमाणु आयुधों की संख्या को मौजूदा सीमा पर ही बरकरार रखने तथा दोनों देशों के बीच पिछले हथियार नियंत्रण समझौते को एक वर्ष के लिए और बढ़ाने के अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिये तैयार है। रूस के विदेश मंत्रालय का यह बयान इस मामले को लेकर उसके पूर्व के रुख से इतर है। रूस और अमेरिका दोनों ने फरवरी में खत्म हुई ‘न्यू स्टार्ट' संधि के संदर्भ में एक दूसरे के प्रस्तावों को खारिज कर दिया था। 

बयान के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि अगर अमेरिका भी ऐसा करता है तो वह करार के लिए तैयार है और कोई अतिरिक्त मांग नहीं करता। ‘न्यू स्टार्ट' संधि पर 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तत्कालीन रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदमेदेव ने हस्ताक्षर किए थे। 

यह संधि प्रत्येक देश को 1,550 से ज्यादा तैनात परमाणु आयुधों और 700 प्रक्षेपास्त्र और बमवर्षक परमाणु आयुध से ज्यादा की तैनाती की इजाजत नहीं देती। इसमें अनुपालन के प्रमाणन के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण करने का भी प्रावधान है। दोनों देशों के बीच फिलहाल ‘न्यू स्टार्ट' एक मात्र परमाणु हथियार नियंत्रण करार है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!