ऑस्ट्रेलिया में कुकुरमुत्ता खाने वाले ‘रैट कंगारू’ विलुप्ति होने की कगार पर

Edited By Isha,Updated: 07 Dec, 2018 10:46 AM

rut kangaroo eating furry in australia on the brink of extinction

ऑस्ट्रेलिया में कुकुरमुत्ता खाने वाले रैट कंगारूओं की संख्या में काफी कमी आई है और अगर इस प्रजाति को तुरंत नहीं बचाया गया तो यह विलुप्त हो सकती है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई। वल्र्ड वाइल्डलाइफ फंड ने कहा कि

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया में कुकुरमुत्ता खाने वाले रैट कंगारूओं की संख्या में काफी कमी आई है और अगर इस प्रजाति को तुरंत नहीं बचाया गया तो यह विलुप्त हो सकती है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई। वल्र्ड वाइल्डलाइफ फंड ने कहा कि उत्तरी क्वीन्सलैंड राज्य के शुष्क तटीय ऊष्णकटिबंध में रैट कंगारू की केवल दो आबादियां बची हुई हैं। इनकी संख्या करीब 2500 है जो 30 वर्ष पहले की आबादी से 70 फीसदी कम है। 

खरगोश के आकार के रैट कंगारूओं को जंगली बिल्लियों, जमीन का सफाया किए जाने और जंगलों में आग लगने से खतरा उत्पन्न हो गया है। क्वीन्सलैंड में जलवायु परिवर्तन के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रजाति संरक्षण के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ प्रबंधक टिम क्रोनिन ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन के कारण हमें पता है कि जल्द ही जंगलों में बड़े पैमाने पर आग लग सकती है।’’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!