500 फीट ऊंचे पुल पर जंप करते वक्त जब खुल गई सेफ्टी कॉर्ड( VIDEO)

Edited By Isha,Updated: 05 Oct, 2018 05:52 PM

safety cord opened when jumping on a 500 feet high bridges

कभी कभी हम मजे के चक्कर में अपनी जान पर खेल जाते है और एेसा ही हुआ चीन के Wansheng Ordovician Theme Park में जो अपने खतरनाक राइड्स के लिए जाना जाता है। यहां राइड

इंटरनैशनल डेस्कः  कभी कभी हम मजे के चक्कर में अपनी जान पर खेल जाते है और एेसा ही हुआ चीन के Wansheng Ordovician Theme Park में जो अपने खतरनाक राइड्स के लिए जाना जाता है। यहां राइड का मजा ले रहे व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा। शख्स 500 फीट एक ऊंचे पुल को कूद-कूद कर पार कर रहा था, जिसमें बीच-बीच में गैप था। 500 फीट ऊंचे इस पुल के नीचे कोई सेफ्टी नेट भी नहीं लगा था, बस शख्स को सेफ्टी हारनेस बांध रखी थी। जब शख्स कूदते हुए एक जगस से दूसरी जगह पहुंचने ही वाला था, तभी उसकी सेफ्टी कॉर्ड खुल गई। 

शख्स समय पर दूसरी तरफ पहुंच गया, वरना उसकी जान भी जा सकती थी। इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया है। इस घटना के बाद से थीम पार्क को बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर पार्क के प्रति लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोगों ने पार्क को इस घटना पर बयान जारी कर बताने को कहा है कि ये गलती कैसे हुई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!