सऊदी अरब का प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान में, उधार पर पेट्रोलियम के करार की उम्मीद

Edited By Pardeep,Updated: 30 Sep, 2018 09:26 PM

saudi arabia s delegation hopes to deal with petroleum in pakistan

सऊदी अरब का एक उच्च अधिकार प्राप्त प्रतिनिधि मंडल रविवार को पाकिस्तान पहुंचा और उम्मीद है कि बातचीत में दोनों देश उधार पर पेट्रोलियम की खरीद फरोख्त की सहमित के ज्ञापन सहित पांच समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। पाकिस्तान ने कुछ सप्ताह पहले सऊदी अरब...

इस्लामाबाद: सऊदी अरब का एक उच्च अधिकार प्राप्त प्रतिनिधि मंडल रविवार को पाकिस्तान पहुंचा और उम्मीद है कि बातचीत में दोनों देश उधार पर पेट्रोलियम की खरीद फरोख्त की सहमित के ज्ञापन सहित पांच समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। 

पाकिस्तान ने कुछ सप्ताह पहले सऊदी अरब को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना में तीसरा ‘रणनीतिक सहयोगी’ बनने का न्योता दिया था। उसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल आया है। सऊदी अरब के प्रतिनिधि मंडल में वहां के पेट्रोलियम और ऊर्जा मंत्री भी शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करीब 10 दिन पहले ही सऊदी अरब की यात्रा से वापस आए हैं। प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद इमरान की यह पहली विदेश यात्रा थी। पाकिसतन के जियो न्यूज की खबर के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल की छह दिवसीय यात्रा के दौरान पांच समझौते किए जा सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों पक्षों के बीच ग्वादर बंदरगाह पर तेल रिफाइनरी की स्थापना की संभावना पर चचा्र हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों में उधार पर पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति का करार भी हो सकता है। पाकिस्तान बलूचिस्तान क्षेत्र में सोने और तांबे के खनन में निवेश का प्रस्ताव भी रख सकता है। इसके अलावा दोनों देश दो तरल प्राकृतिक गैस आधारित बिजली घरों के निजीकरण एवं पाकिस्तान को फास्फेट वाले उर्वरक की आपूॢत जैसे मसलों पर समझौते कर सकते हैं। सऊदी दल ग्वादार बंदरगाह का भी दौरा कर सकता है।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!