सऊदी अरब ने 2015-19 के बीच 2,85,980 पाकिस्तानियों को वापस भेजा : कुरैशी

Edited By Pardeep,Updated: 31 Jan, 2020 10:17 PM

saudi arabia sent 2 85 980 pakistanis back between 2015 19 qureshi

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को संसद में कहा कि सऊदी अरब ने बीते पांच सालों के दौरान कई अपराधों और अवैध गतिविधियों के सिलसिले में कुल 2,85,980 पाकिस्तानियों को वापस भेजा है।कुरैशी ने उच्च सदन सीनेट में उन पाकिस्तानियों की...

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को संसद में कहा कि सऊदी अरब ने बीते पांच सालों के दौरान कई अपराधों और अवैध गतिविधियों के सिलसिले में कुल 2,85,980 पाकिस्तानियों को वापस भेजा है।

कुरैशी ने उच्च सदन सीनेट में उन पाकिस्तानियों की एक सूची सौंपी जिन्हें बीते पांच सालों में सऊदी अरब से वापस भेजा गया। आधिकारिक एपीपी संवाद समिति के मुताबिक एक सांसद द्वारा उठाए गए सवाल पर कुरैशी ने सीनेट में यह संख्या बताई। सूची के मुताबिक, 2,85,980 पाकिस्तानियों को 2015 और 2019 के बीच रियाद और जेद्दा से वापस भेजा गया।

उन्होंने बताया कि इनमें से 61,076 लोगों को रियाद से वापस भेजा गया था जबकि 2,24,904 लोगों को जेद्दा से वापस किया गया था। कुरैशी के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा अवधि खत्म होने, बिना इजाजत हज करने, मादक द्रव्य की तस्करी में शामिल होने, उमरा वीजा पर पहुंचने के बाद तय अवधि से ज्यादा रुकने और झगड़ा और अन्य अपराधों में शामिल होने के सिलसिले में वापस भेजा गया।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!