सऊदी में महिलाओं के फैशन शो में  भूतों का अनोखा 'कैटवॉक'

Edited By Tanuja,Updated: 09 Jun, 2018 10:31 AM

saudi fashion show mocked for using drones instead of women

सऊदी अरब अक्सर  दुनिया में महिलाओं पर प्रतिबंधों के लिए चर्चा में रहता है। हाल ही में बेशक सऊदी के राजकुमार ने कई मामलो में महिलाओं को छूट दे दी है लेकिन अभी भी महिलाओं द्वारा फैशन शो में रैंपवॉक करने पर पाबंदी है...

रियादः सऊदी अरब अक्सर  दुनिया में महिलाओं पर प्रतिबंधों के लिए चर्चा में रहता है। हाल ही में बेशक सऊदी के राजकुमार ने कई मामलो में महिलाओं को छूट दे दी है लेकिन अभी भी महिलाओं द्वारा फैशन शो में रैंपवॉक करने पर पाबंदी है। ऐसे में सऊदी अरब के फैशन डिजाइनरों ने महिलाओं की ड्रेस और एसेसरिज के फैशन शो के लिए अनोखा आइडिया निकाला। PunjabKesari

इस आइड‍िया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा ।. साथ ही इस आइड‍िया की वजह से इस फैशन को घोस्‍ट फैशन शो यानी भूतिया फैशन शो करार दे दिया गया है।
PunjabKesari
मुद्दा ये है कि मह‍िलाएं फैशन शो नहीं कर सकती है, ऐसे में रैंपवॉक करने के लिए इन फैशन डिजाइनरों ने ड्रोन को चुना। हवा में उड़ने वाले इन ड्रोन की मदद से कपड़े प्रदर्श‍ित किए गए।PunjabKesariये ड्रोन हवा में उड़कर रैंप के एक हिस्‍से से दूसरे हिस्‍से तक महिलाओं के कपड़े और बैग जैसे एसेसरिज के साथ 'रैंपवॉक' किया।हालांकि इस फैशन शो को सोशल मीडिया से सपोर्ट नहीं मिला।किसी ने लिखा कि लगता है कि सऊदी अरब में मह‍िलाओं से ज्‍यादा ड्रोन को अध‍िकार मिले हैं।  मह‍िलाओं ने इस फैशन शो में बैकस्‍टेज का काम संभाला।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!