सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा, जांच से सामने आएगा खशोगी मामले का सच

Edited By Isha,Updated: 23 Oct, 2018 01:52 PM

saudi foreign minister says killing of khashoggi was  tremendous mistake

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले की जांच से यह सच सामने आएगा कि पूरी घटना क्या थी। उन्होंने यह संकल्प भी जताया कि ऐसा तंत्र बनाया जाएगा ताकि, इस तरह की घटना फिर कभी न हो। मंगलवार को तुर्की के राष्ट्रपति

जकार्ताः सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले की जांच से यह सच सामने आएगा कि पूरी घटना क्या थी। उन्होंने यह संकल्प भी जताया कि ऐसा तंत्र बनाया जाएगा ताकि, इस तरह की घटना फिर कभी न हो। मंगलवार को तुर्की के राष्ट्रपति अपने देश की जांच में सामने आए तथ्यों को संभवत: सामने रखने वाले थे जिससे कुछ ही देर पहले अदेल अल जुबेर ने इंडोनेशिया में यह बात कही। 

अल जुबेर ने कहा कि सऊदी अरब यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, च्च्कि जांच गहराई से हो, पूरी हो, सच सामने आए तथा जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए। सऊदी अरब ने स्वीकार किया था कि खशोगी की दो अक्टूबर को इस्तांबुल में स्थित उसके वाणिज्य दूतावास के दौरे में, मौत हो गई थी। सऊदी अरब ने कहा था कि उनकी मौत झगड़े में हुई थी। वहीं तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि सऊदी अरब की एक टीम ने 59 वर्षीय खशोगी पर हमला कर उनको मार डाला।  

    

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!