VIDEO: महिला दोस्त के साथ नाश्ता करने वाला गिरफ्तार, रेस्तरां मालिक को भी सम्मन जारी

Edited By Tanuja,Updated: 16 Sep, 2018 01:54 PM

saudi police detains egyptian who ate breakfast with female coworker

सऊदी अरब में विजन 2030 के तहत  भले कुछ नियमों में तेजी से बदलाव हो रहे होंऔर यहां महिलाओं  को कुछ मामलों में छूट मिल गई हो, लेकिन अब भी वहां कुछ एेसे नियम  हैं, जिनमें वहां का प्रशासन ढील देने के मूड में नहीं है...

दुबईः सऊदी अरब में विजन 2030 के तहत  भले कुछ नियमों में तेजी से बदलाव हो रहे होंऔर यहां महिलाओं  को कुछ मामलों में छूट मिल गई हो, लेकिन अब भी वहां कुछ एेसे नियम  हैं, जिनमें वहां का प्रशासन ढील देने के मूड में नहीं है। ताजा मामले में सऊदी में मिस्र के रहने वाले एक शख्स को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि वह एक रेस्तरां में बैठकर अपनी महिला दोस्त के साथ नाश्ता कर रहा था।

 इस दौरान दोनों का व्यवहार भी बहुत शिष्ट था, लेकिन इन सबके बावजूद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही रेस्तरां मालिक को भी समन जारी कर उसे पूछताछ के लिए बुला लिया गया है। कुछ दिनों पहले ही सऊदी अरब ने महिलाओं को कार चलाने की छूट दी है। मुख्य रूप से तेल निर्यात पर टिके इस देश ने पिछले कुछ दिनों में कई अहम नियमों में बदलाव किए हैं  लेकिन कई कायदों में वह बदलाव के लिए तैयार नहीं है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने दोस्त के साथ रेस्तरां में दिख रही है। मिस्र का रहने वाला ये शख्स इसी रेस्तरां में काम करता है और ये महिला भी उसके साथ ही काम करती है। वीडियो में दिख रही महिला बुर्के में है। मक्का के इस पश्चिमी शहर के लेबर मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसकी टीम ने एक रेस्तरां का दौरा किया।इसी दौरान उसने मिस्र के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया। इस शख्स पर ये भी आरोप है कि इसने बगैर अपनी पूरी जानकारी दिए सऊदी अरब में नौकरी हासिल की।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!