सऊदी प्रिंस ने माना, उनकी निगरानी में हुई थी पत्रकार खगोशी की हत्या

Edited By Yaspal,Updated: 26 Sep, 2019 07:09 PM

saudi prince he was killed under the supervision of journalist khagoshi

ऐसा प्रतीत होता है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने अंतत: पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। उन्होंने घटना के कुछ महीनों बाद एक अमेरिकी टीवी चैनल से कहा कि यह ‘‘मेरी निगरानी में हुआ।'''' लेकिन उन्होंने

वाशिंगटनः ऐसा प्रतीत होता है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने अंतत: पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। उन्होंने घटना के कुछ महीनों बाद एक अमेरिकी टीवी चैनल से कहा कि यह ‘‘मेरी निगरानी में हुआ।'' लेकिन उन्होंने इसकी पहले से जानकारी होने से इनकार किया।

अगले हफ्ते प्रसारित होने वाली एक नयी पीबीएस डॉक्यूमेंट्री के अनुसार प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दिसंबर 2018 में एक पत्रकार से कहा था, ‘‘यह मेरी निगरानी में हुआ।'' दो अक्टूबर को हुयी हत्या के बाद सलमान ने कहा, ‘‘मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि यह मेरी निगरानी में हुआ।'' अमेरिका में रह रहे पत्रकार और लेखक की हत्या के बाद प्रिंस पर काफी अंतरराष्ट्रीय दबाव था। खशोगी का शव कभी नहीं मिला।

दिसंबर 2018 में रियाद में हुयी बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया था कि उन्हें हत्या की जानकारी क्यों नहीं थी। इसके जवाब में सलमान ने कहा कि हमारे यहां दो करोड़ लोग हैं और 30 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। जब इस बात पर जोर दिया गया कि हत्या को अंजाम देने के लिए एक टीम इस्तांबुल में शाही विमानों में से एक को कैसे ले जा सकती है, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास अधिकारी हैं, कार्य पालन के लिए मंत्री हैं और.. उनके पास ऐसा करने का अधिकार है। रियाद लगातार खगोशी की हत्या में प्रिंस मोहम्मद के हाथ से इंकार करता रहा है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!