तेल संयंत्र पर हमले का सबूत पेश करेगा सऊदी अरब, जांच में मदद करेगा फ्रांस

Edited By Tanuja,Updated: 18 Sep, 2019 10:38 AM

saudi to present evidence of iranian involvement in attack on oil refinery

सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह देश के अरामको तेल संयंत्रों पर हुए हमले में ईरान की संलिप्तता ...

दुबईः  सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह देश के अरामको तेल संयंत्रों पर हुए हमले में ईरान की संलिप्तता का सबूत पेश करेगा। अल-एखबारिया ब्रोडकास्टर के अनुसार रक्षा मंत्रालय का एक प्रवक्ता इस संबंध में आज संवाददरात सम्मेलन बुलाकर इस संबंध में खुलासा करेगा। ब्रोडकास्टर ने मंत्रालय के हवाले से बताया,‘‘तेल संयंत्रों पर हुए हमले में ईरान के शामिल होने और हमले में प्रयोग किए गए उसके हथियारों के प्रमाण प्रस्तुत किए जाएंगे।''

 

सऊदी के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमले की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है। गत शनिवार को सऊदी अरब स्थित दुनिया के सबसे बड़े तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमले का असर तेल के वैश्विक बाजार पर भी पड़ा है। अमेरिका ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है जिसका इस खाड़ी देश ने जोरदार खंडन किया है। सऊदी अरब ने इस हमले की जांच के लिए लिए संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका को जांच के लिए और अंतरराष्ट्रीय जांच विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है। भारत ने सऊदी अरब में तेल संयंत्रों पर हुए हमलों की सोमवार को निंदा की और हर तरह के आतंकवाद का विरोध करने के अपने संकल्प को दोहराया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,‘‘ हम सऊदी अरब के अबकैक तेल संयंत्र और खुरैस तेल संयंत्रों पर 14 सितंबर 2019 को हुए हमलों की निंदा करते हैं और हम हर तरह के आतंकवाद का विरोध करने का अपना संकल्प दोहराते हैं।''  

 

जांच में मदद करेगा फ्रांस
सऊदी अरब के अरामको तेल संयंत्रों पर हुए हमले की जांच में शामिल होने के आमंत्रण के बाद फ्रांस ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बुधवार को सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की और कहा कि अरामको तेल संयंत्रों पर हुए हमले की जांच में फ्रांस के विशेषज्ञ मदद करेंगे। एक बयान के अनुसार,‘‘  मेक्रों ने तेल संयंत्रों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने फ्रांस में रह रहे सऊदी के लोगों और श्री सलमान को आश्वासन दिया है कि फ्रांस संयंत्रों पर हुए हमलों की पुख्ता जांच में सऊदी की मदद करेगा।  मैक्रों ने पुष्टि कर कहा है कि वह फ्रांस से विशेषज्ञों की टीम को जांच में शामिल होने के लिए भेजेंगे।'' इससे पहले मंगलवार को सऊदी ने जमीनी हकीकत को बारीकी से परखने तथा जांच में शामिल होने के लिए हमने सयुंक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालो के खिलाफ कड़ा और स्पष्ट रुख अपनाने की भी अपील की है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!