फर्जी डिग्री केस में  पाक PM को सम्मन, अदालत में बतौर CEO पेश होने का आदेश

Edited By Tanuja,Updated: 12 May, 2018 02:38 PM

sc summons pm abbasi in pilots fake degrees case

पाकिस्तान में फर्जी पायलटों की डिग्री पर सुनवाई करते हुए के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) मियां साकिब निसार ने  प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को सम्मन जारी किया है। सीजेपी ने यह सम्मन पाकिस्तानी एयरलाइंस के प्रमुखों को भी भेजा है...

इस्लामाबादः पाकिस्तान में फर्जी पायलटों की डिग्री पर सुनवाई करते हुए के मुख्य न्यायाधीश (CJP) मियां साकिब निसार ने  प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को सम्मन जारी किया है। सीजेपी ने यह सम्मन पाकिस्तानी एयरलाइंस के प्रमुखों को भी भेजा है। पाक सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) द्वारा  दी गई जानकारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह कार्रवाई की।

डॉन अखबार  ने पाक सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा है कि यह विभागीय हितों में टकराव का मुद्दा नहीं है। सीजेपी ने कहा कि अब्बासी को अदालत में प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एयरलाइंस के CEO के बतौर मौजूद रहना होगा। पाकिस्तान में पायलटों की फर्जी डिग्री की जानकारी देते हुए सीसीए ने कहा कि पाक इंटरनेशनल एयरलाइंस के 24 पायलट और 67 क्रू मेंबर फर्जी डिग्री के साथ पकड़े गए हैं। मामला सामने आने के बाद 17 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया जबकि सात को अदालत से स्थगन आदेश मिल गया है। 

CJP सुप्रीम कोर्ट में 3 सदस्यों वाली बेंच का भी नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला पिछले चार माह से अदालत में पेंडिंग पड़ा है जबकि इस संबंध में अदालत में एक भी रिपोर्ट तक जमा नहीं कराई गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएए ने पाकिस्तान की सभी एयरलाइंस कंपनियों के कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच शुरू की है। इसके तहत पीआईए के 1,972 कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच में विमान परिचालन से जुड़े 91 कर्मचारियों के फर्जी डिग्रियों का सहारा लेने का पता चला।

अब दोषियों पर कार्रवाई हो रही है।फर्जी डिग्री वाले सात पायलट अब भी काम कर रहे हैं क्योंकि अदालत ने उनके पक्ष में स्थगन आदेश दिया है। पीआईए के बाद अब निजी एयरलाइंसों की बारी है। इनमें शाहीन एयर, एयर ब्लू और सेरेने एयर के पायलटों व क्रू सदस्यों की जांच की जाएगी। इस जांच में अब्बासी के फंसने की पूरी आशंका है, क्योंकि वे एयर ब्लू के सीईओ और अध्यक्ष हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!