हांगकांगः हफ्ते में दूसरी बार मिला WW-II का खतरनाक बम, दहशत में खाली कराया शहर (photos)

Edited By Tanuja,Updated: 12 May, 2018 11:15 AM

second wwii bomb found in hong kong in a week

हांगकांग में 450 किलो बम बरामद होने से दहशत फैल गई। बम सैकेंड वर्ल्ड वॉर के समय का बताया जा रहा है। एक लंबे ऑपरेशन के बाद हांगकांग पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया...

 बैंकाकः हांगकांग में 450 किलो बम बरामद होने से दहशत फैल गई। बम सैकेंड वर्ल्ड वॉर (WW-II)  के समय का बताया जा रहा है। एक लंबे ऑपरेशन के बाद हांगकांग पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। यह भारी भरकम बम वान चाई जिले के एक व्यस्त कमर्शियल इलाके की एक निर्माणाधीन जगह पर बुधवार को मिला था। इसके बाद शहर से 4 हजार से ज्यादा लोगों को हटा सड़कों की घेराबंदी कर ली गई। बम निरोधक विशेषज्ञों ने सारी रात काम करके इस बम को बेअसर किया।
PunjabKesari
एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार है जब हांगकांग में विश्व युद्ध के समय का बम मिला है। इसी इलाक़े में ऐसा ही एक बम शनिवार को निष्क्रिय किया गया था। अमरीका में बना यह 'एन-एम65' बम दूसरे विश्व युद्ध के समय जापान अधिकृत हांगकांग पर गिराया गया था। जिस जगह यह बम मिला वहां कभी ब्रिटिश कॉलोनी हुआ करती थी, जिस पर 1941 से 1945 तक जापानी सेनाओं ने क़ब्ज़ा कर रखा था। 
PunjabKesari
बम निरोधक दस्ते के अधिकारी एलिक मैकव्हर्टर ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि बम को फ्यूज करने वाला सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और उसकी स्थिति ऐसी थी कि बम डिफ्यूज करने वाले यंत्र को वहां तक पहुंचाना मुश्किल था। लिहाजा गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे, बम निरोधक दस्ते ने बम के खोल में एक बड़ा छेद किया, ताकि उसके भीतर के विस्फोटक को नष्ट किया जा सके। भीतर के विस्फोटक को नष्ट करने के बाद बम को क्रेन के जरिये वहां से उठाया गया। यह ऑपरेशन 24 घंटे चला। मैकव्हर्टर के मुताबिक बम निरोधक ऑपरेशन गंदे, मुश्किल और खतरनाक होते हैं।  

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!