इराक में सुरक्षाबलों ने आईएस के 24 आतंकियों को मार गिराया

Edited By Pardeep,Updated: 27 Jun, 2020 02:36 AM

security forces killed 24 is militants in iraq

इराक के उत्तरी बगदाद के सलाहुद्दीन प्रांत में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक सुरक्षा अभियान और हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल 24 आतंकियों को मार गिराया। इराकी सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। इराकी आतंकवादी विरोधी सेवा (सीटीएस) ने...

बगदादः इराक के उत्तरी बगदाद के सलाहुद्दीन प्रांत में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक सुरक्षा अभियान और हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल 24 आतंकियों को मार गिराया। इराकी सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। इराकी आतंकवादी विरोधी सेवा (सीटीएस) ने एक बयान में कहा कि इराकी और अंतररष्ट्रीय गठबंधन विमान द्वारा समर्थित सीटीएस ने प्रांत के उत्तरी भाग के अल-खानूगा के पहाड़ी क्षेत्र में आईएस के ठिकानों पर दो दिवसीय ऑपरेशन किया। 

बयान में बिना दिनों को स्पष्ट किए कहा गया कि इस ऑपरेशन में पहले दिन 16 आईएस आतंकवादी मारे गए वहीं दूसरे दिन आठ अन्य आतंकियों की हमले में मौत हुई। इसमें कहा गया है कि इराकी और उसके गठबंधन के हवाई हमलों ने आईएस के कई ठिकानों, कई गुफाओं और सुरंगों को नष्ट कर दिया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!