पाक पुलिस का आरोप- TLP को लेकर विश्वासघात कर रही इमरान सरकार

Edited By Tanuja,Updated: 01 May, 2021 06:04 PM

sense of betrayal in pak police grows as imran negotiated with tlp

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार से पुलिस बल नाराज है। पुलिस बल का आरोप है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार से पुलिस बल नाराज है। पुलिस बल का आरोप है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP)  से वार्ता करके और फ्रांसीसी राजदूत को देश से निकाले जाने की  मुख्य मांग पर  विचार करके  सरकार उनके साथ का विश्वासघात  कर रही है।  पुलिस का कहना है कि  सरकार उसी प्रतिबंधित और हिंसक संगठन के साथ बातचीत कर रही  है जिसने कुछ दिन पहले हमला कर पुलिस अफसर को थाने से अगवा किया। बाद में उसे छुड़वाने गए पुलिसकर्मियों की हत्या की, पुलिसकर्मियों को बंधक बना उन पर बर्बर अत्याचार किया और निर्ममता से पिटाई की। उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किए।
 

अब सरकार TLP से बात कर समझौते का रास्ता तलाश रही है  इसी  बात को लेकर पुलिसकर्मियों में गुस्सा है। TLP से हिंसा बंद कर शांति के रास्ते पर चलने की जगह सरकार के मंत्री हिंसा के मामलों में गिरफ्तार टीएलपी कार्यकर्ताओं को बरी किए जाने की मांग पर विचार कर रहे हैं । पुलिस का यह भी आरोप है कि फ्रांसीसी राजदूत को देश से निकाले जाने की TLP की मुख्य मांग पर सरकार संसद का सत्र बुलाने पर गंभीर है। इस सत्र में राजदूत को वापस भेजे जाने के प्रस्ताव पर मतदान हो सकता है। नाराज पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें टीएलपी से वार्ता पर एतराज नहीं है लेकिन पुलिसकर्मियों की हत्या, उन्हें बंधक बनाकर अत्याचार करने और घायल करने वालों को छोड़ा जाना गलत है।

 

बता दें कि लाहौर में टकराव की घटना के बाद टीएलपी ने तीन दिन का राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में पूरे देश में सैकड़ों पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हुए थे। अरब न्यूज के अनुसार टीएलपी की हिंसा में छह पुलिसकर्मी मारे गए जबकि 800 से ज्यादा घायल हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान विभिन्न शहरों-कस्बों में तमाम पुलिस वाहन जला दिए गए थे। कई थानों और पुलिस चौकियों पर हमले हुए थे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!