सीनेटरों का ट्रम्प प्रशासन से आग्रह, दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी को चीन से बचाएं

Edited By Isha,Updated: 24 May, 2018 06:00 PM

sensors urged the trump administration save dual use technology from china

दो दर्जन से अधिक सीनेटरों के एक समूह ने आज ट्रम्प प्रशासन से अपील की कि चीन से महत्पूर्ण सैन्य और दोहरे उपयोग वाले प्रौद्योगिकी की सुरक्षा की जाए। सीनेटरों ने विदेश

वॉशिंगटन: दो दर्जन से अधिक सीनेटरों के एक समूह ने आज ट्रम्प प्रशासन से अपील की कि चीन से महत्पूर्ण सैन्य और दोहरे उपयोग वाले प्रौद्योगिकी की सुरक्षा की जाए। सीनेटरों ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जिम मैटिस को पत्र लिखा कि इस पर सवाल नहीं हो सकता कि चीन अमेरिका को आर्थिक और सैन्य रूप से पीछे छोडऩे का प्रयास कर रहा है और दुनिया का सुपरपावर बनना चाहता है । उन्होंने कहा कि न तो संघीय सरकार को और न ही निजी अमेरिकी कंपनियों को उसे इस प्रयास में सहयोग और बढ़ावा देना चाहिए।

पत्र में कहा गया है कि इस परिप्रेक्ष्य में हम आपसे आग्रह करते हैं कि अमेरिका निर्मित सैन्य प्रौद्योगिकियों और सेमीकंडक्टर सहित दोहरे उपयोग वाली उन्नत प्रौद्योगिकियों को चीन को स्थानांतरित करने के प्रतिबंध पर नरमी बरतने के किसी भी प्रस्ताव को खारिज किया जाए। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सीनेटरों में चक शूमर, मार्को रूबियो, डियाना फिंस्टीन, सुसान कोलिन्स, शेरॉड ब्राउन, मार्क वार्नर, टेड क्रूज, कमला हैरिस, चक ग्रासले और जॉन कॉर्निन शामिल हैं।       
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!