कुलसुम शरीफ का पाॢथव शरीर लेने के लिए शहबाज लंदन रवाना

Edited By Isha,Updated: 12 Sep, 2018 02:18 PM

shah rukh leaves for london to take body of kulsum sharif

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी एवं अपनी भाभी कुलसुम नवाज का पाॢथव शरीर लेने के लिए बुधवार को लंदन रवाना हो गए। कुलसुम का

लाहौरः पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी एवं अपनी भाभी कुलसुम नवाज का पाॢथव शरीर लेने के लिए बुधवार को लंदन रवाना हो गए। कुलसुम का कैंसर से लंबी बीमारी के बाद मंगलवार रात निधन हो गया था। शहबाज यहां अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए रवाना हुए।  जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बेगम कुलसुम के जनाजे की नमाज गुरुवार दोपहर रीजेंट पार्क ईदगाह में अदा की जाएगी। वहीं कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुलसुम के शव को स्वदेश रवाना किया जाएगा

शरीफ परिवार ने कहा है कि उनको शुक्रवार को जाती उमरा में दफन किया जाएगा। कुलसुम (68) मंगलवार रात कैंसर से जंग हार गईं। पिछले वर्ष उन्हें गले का कैंसर होने का पता चला था जिससे बाद लंदन में उनकी कई बार सर्जरी की गई और कीमोथेरेपी दी गई। जून में हृदयघात होने के बाद से वह वेंटिलेटर पर थीं।  पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 12 घंटे का पैरोल मिलने के बाद तीनों बुधवार तड़के लाहौर पहुंचे।      

नवाज, मरियम और कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर फिलहाल अपने जाती उमरा निवास में हैं जहां वह अपने परिजन तथा पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मां की मौत से गमजदा मरियम ने मंगलवार रात को कहा कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि वह अपनी मां के अंतिम वक्त में उनके पास नहीं थीं। मरियम ने जियो न्यूज से कहा, ‘‘मां के निधन के बारे में जानने के बाद आज बेहद मुश्किल दिन है। यह बेहद कष्टदायी है कि मैं अपनी मां के पास नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेहद दुखी हूं।’’       
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!