अब पाकिस्तान के बाहर नहीं जा सकेगे शरीफ और मरियम, विदेश यात्रा लगा प्रतिबंध

Edited By Isha,Updated: 10 Jul, 2018 05:18 PM

sharif and mary could not go out of pakistan foreign travel restrictions

पाकिस्तान सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज के नामों को ‘ विदेश यात्रा प्रतिबंध सूची ’ (ईसीएल) में डाल दिया है। वे दोनों शुक्रवार को स्वदेश लौटने वाले हैं।     गौरतलब है कि

लाहौरः वाले हैं। गौरतलब है कि एवेनफील्ड संपत्ति भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने कुछ ही दिन पहले शरीफ और मरियम को दोषी ठहराते हुए उन्हें क्रमश : 10 साल और सात साल की कैद की सजा सुनाई थी।
PunjabKesari
इस सूची में जिन लोगों का नाम डाल दिया जाता है , वे पाकिस्तान से बाहर नहीं जा सकते हैं। शरीफ और मरियम दोनों ही आजकल लंदन में हैं। वे वहां शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज की देखभाल कर रहे हैं , जो गले के कैंसर से पीड़ित हैं और दिल का दौरा पडऩे के बाद 14 जून से उन्हें वेंटीलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर रखा गया है।  
PunjabKesari
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि गृह मंत्रालय ने देश की भ्रष्टाचार रोधी संस्था - राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अनुरोध पर नवाज शरीफ और मरियम नवाज के नामों को ईसीएल में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के एक मामले में शरीफ और मरियम की दोषसिद्धि के बाद मंत्रालय ने ब्यूरो के अनुरोध पर विचार किया और उनके नाम ईसीएल में डाल दिए। ब्यूरो ने यह घोषणा पहले ही कर दी है कि देश के किसी भी हवाईअड्डे में पहुंचने पर शरीफ और मरियम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
PunjabKesari
इस बीच , ब्यूरो ने कार्यवाहक सरकार से अनुरोध किया है कि उसे एक हेलीकॉप्टर मुहैया किया जाए ,ताकि वह शरीफ और मरियम के शुक्रवार को लाहौर हवाईअड्डा आने के बाद उन्हें इस्लामाबाद ले जा सके। ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों दोषियों को लाहौर से इस्लामाबाद तक सड़क मार्ग से ले जाने के लिए सुरक्षा का व्यापक इंतजाम करने की जरूरत होगी। इसलिए समस्याओं को टालने के लिए और दोनों लोगों को रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल ले जाने तथा उन्हें अदालत में पेश करने के लिए ब्यूरो को एक हेलीकॉप्टर मुहैया कराया जाना चाहिए। इस बीच , शरीफ ने कहा कि उन्हें जेल जाने का डर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ न्यायाधीशों और सेना के जनरलों द्वारा पैदा किए गए डर से पाकिस्तान को मुक्त कराने के लिए वापस आ रहा हूं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!