भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ को 10 और बेटी मरीयम को 7 साल की सजा

Edited By Isha,Updated: 06 Jul, 2018 05:37 PM

sharif s dream to contest election was incomplete court sentenced to 10 years

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की मुश्किलें बढ़ गई है।

इंटरनैशनल डेस्कः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की मुश्किलें बढ़ गई है। भ्रष्टाचार के मामलों पर नवाज शरीफ को कोर्ट ने झटका देते 10 साल की सजा सुनाई है वहीं उनकी बेटी मरीयन को 7 साल की सजा सुनाई है।


कोर्ट ने आज इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले के बाद नवाज और उनकी बेटी मरियम का चुनाव लड़ने का सपना भी अधूरा रह गया है। लंदन में ‘अवैध ढंग से’ हासिल की गई संपत्ति केस में यह फैसला आया है। इस फैसले के बाद अब मरियम का राजनीतिक भविष्य दांव पर लग गया है।
PunjabKesari
फैसला 1 हफ्ते देरी से सुनाने की की थी अपील
पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अदालत में आज के फैसले को एक हफ्ते देरी से सुनाने की अपील की थी।उन्होंने कहना था कि वह इस मामले का फैसला अदालत कक्ष में मौजूद रहकर सुनना चाहते हैं जहां वह अपनी बेटी के साथ 100 से ज्यादा सुनवाइयों में शामिल हुए हैं। शरीफ और मरियम की ओर से दायर इसी तरह के आवेदनों में अधिवक्ता ने शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज की खराब सेहत का हवाला देकर शरीफ परिवार के फैसले के वक्त मौजूद न रह सकने का कारण बताया था लेकिन  अदालत ने आज उनका इस याचिका को खारिज कर दिया था।
PunjabKesari
अभी लंदन में है नवाज और उनकी बेटी
शरीफ और उनकी बेटी मरियम पाकिस्तान से 14 जून को लंदन के लिए रवाना हुए थी। इन दोनों के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे से कुछ समय के लिए छूट दी गई है थी। लंदन में नवाज शरीफ का पत्नी कुलकुसम का इलाज चल रहा है। शरीफ के जाने से पहले एेेसे कयास  लगाए जा रहे थे कि लंदन जाने के बाद वह शायद ही वापिस ना आए।
PunjabKesari
पाक चुनाव लड़ने की तैयारी में थी मरीयम
पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ दो सीटों से चुनाव लड़ सकती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरियम लाहौर की एनए-127 और पंजाब विधानसभा की पीपी-173 सीट से नैशनल असेंबली के चुनाव में उतर सकती था।  पर इस संबंध में  मरियम की ओर से अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई थी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!