शार्ली हेब्दो' ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को फिर छापने पर कहा - हार नहीं मानेंगे

Edited By Yaspal,Updated: 01 Sep, 2020 09:38 PM

sharley hebdo  on printing the paigambar mohammed s cartoon again

फ्रेंच व्यंग्य साप्ताहिक शार्ली हेब्दो ने मंगलवार को कहा कि वह पैगंबर मोहम्मद के बेहद विवादास्पद कार्टून को फिर से प्रकाशित कर रहा है ताकि हमले के कथित अपराधियों के इस सप्ताह मुकदमे की शुरुआत हो सके। मैगजीन के डायरेक्टर लौरेंट रिस सौरीस्यू ने...

पेरिसः फ्रेंच व्यंग्य साप्ताहिक शार्ली हेब्दो ने मंगलवार को कहा कि वह पैगंबर मोहम्मद के बेहद विवादास्पद कार्टून को फिर से प्रकाशित कर रहा है ताकि हमले के कथित अपराधियों के इस सप्ताह मुकदमे की शुरुआत हो सके। मैगजीन के डायरेक्टर लौरेंट रिस सौरीस्यू ने लेटेस्ट एडिशन में कार्टून को फिर से छापने को लेकर लिखा, 'हम कभी झुकेंगे नहीं, हम कभी हार नहीं मानेंगे।

बता दें कि 7 जनवरी, 2015 को पेरिस स्थित 'शार्ली हेब्दो' के कार्यालय में दो आतंकी भाइयों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। इस आतंकी हमले में 12 लोग मारे गए थे। इनमें से कुछ मशहूर कार्टूनिस्ट थे। हमलावरों ने एक सुपरमार्केट को भी अपना निशाना बनाया था। इस मामले में पेरिस में बुधवार से ट्रायल शुरू हो रहा है।

मैगजीन के हालिया संस्करण में कवर पेज पर दर्जनभर कार्टून छापे गए हैं। कवर पेज के बीच में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून है। जीन काबूट ने इसे बनाया था। उन्हें काबू नाम से भी जाना जाता था। 2015 में हुए हमले में उनकी जान चली गई थी। फ्रंट पेज की हेडलाइन है, 'यह सब, बस उसी के लिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!