Bangladesh: देश से निकाले जाने के बाद Sheikh Hasina का आया पहला बयान, जानें क्या बोलीं पूर्व प्रधानमंत्री

Edited By Yaspal,Updated: 13 Aug, 2024 10:19 PM

sheikh hasina s first statement after being expelled from the country

ग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश से निकाले जाने के बाद अपना पहला बयान जारी किया है। उन्होंने इस घटना को अपने पिता, शेख मुजीबुर रहमान, और लाखों शहीदों का "घोर अपमान" करार दिया।

ढाकाः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश से निकाले जाने के बाद अपना पहला बयान जारी किया है। उन्होंने इस घटना को अपने पिता, शेख मुजीबुर रहमान, और लाखों शहीदों का "घोर अपमान" करार दिया। शेख हसीना ने 15 अगस्त 1975 की दुखद घटनाओं को याद किया। जब राष्ट्रपति और उनके पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की उनके भाइयों और चाचा जैसे कई परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के साथ क्रूरता से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बंगबंधु के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया और पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शेख हसीना ने हाल की हिंसा और अशांति के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों सहित कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने जुलाई से देश में चल रही उथल-पुथल पर जोर देते हुए हिंसा और खूनखराबा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अमेरिका में रह रहे उनके बेटे साजिब वाजेद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने हैंडल पर हसीना का बयान पोस्ट किया जो बांग्ला भाषा में है। बयान में हसीना ने कहा, "मैं छात्रों, शिक्षकों, पुलिस कर्मियों, गर्भवती महिलाओं, पत्रकारों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं, कामकाजी लोगों, अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं, पैदल चलने वालों और कई प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों की मौत पर दुख व्यक्त करती हूं।"

हसीना ने 15 अगस्त, 1975 को अपने परिवार के सदस्यों की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे अपने जैसे उन लोगों के प्रति सहानुभूति है, जो अपने प्रियजनों को खोने के दुख के साथ जी रहे हैं। मैं इन हत्याओं और आतंकवादी कृत्यों में शामिल लोगों की पहचान कर और उन्हें सजा देने के लिए उचित जांच की मांग करती हूं।" 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!