शॉपिंग मॉल में 32 हजार के TV का रेट लगा 2450 रुपए, बुलानी पड़ी पुलिस

Edited By Tanuja,Updated: 13 Jan, 2020 05:25 PM

shop mistakenly puts tv worth rs 31500 for sale at rs 2450

अगर आपको किसी अच्छे ब्रांड का एलईडी टीवी जिसकी कीमत 32 हजार रुपए हो और वो अढाई हजार में मिलने लगे...

इंटरनेशनल डेस्कः अगर आपको किसी अच्छे ब्रांड का एलईडी टीवी जिसकी कीमत 32 हजार रुपए हो और वो अढाई हजार में मिलने लगे तो अफरा-तफरी मचना लाजिमी है। ऐसा ही कुछ हुआ फ्रांस में जहां एक शॉपिंग मॉल में 31500 रुपए मूल्य के टीवी की कीमत प्राइस बोर्ड पर गलती से 2450 रुपए दिखने लगी। इसके बाद वहां सोशल मीडिया पर तुरंत उस दुकान का पता और प्राइस बोर्ड की तस्वीर वायरल हो गई और दुकान पर सस्ता टीवी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।

 

मॉल पहुंचकर लोगों ने एक साथ अपने शॉपिंग बास्केट में चार-चार टीवी भर लिया और और उसकी कीमत चुकाने के लिए काउंटर पर पहुंच गए। जब कर्मचारी ने उन्हें बताया कि एक-एक टीवी करीब 32 हजार रुपए का है तो वहां मौजूद ग्राहक भड़क गए और सस्ती कीमत पर टीवी देने की मांग करने लगे। सस्ता टीवी खरीदने के लिए दुकान में इतनी भीड़ जमा हो गई कि वहां दुकान के मालिक को पुलिस बुलानी पड़ी।

 

दुकान मालिक के साथ ही पुलिस ने लोगों को समझाया कि प्राइस बोर्ड पर वो दाम गलती से लिखा गया था लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और वो उसी कीमत पर टीवी देने की मांग पर अड़े रहे।दुकान के बंद होने के समय के बाद भी ग्राहक सुपरमार्केट से जाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचे सभी लोगों को दुकान जल्द से जल्द खाली करने की चेतावनी दी जिसके एक घंटे के बाद लोगों ने धीरे-धीरे दुकान खाली किया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!