पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में बिडेन ने ट्रंप से कहा-"Shut Up, मैं झूठ सुनने नहीं आया"

Edited By Tanuja,Updated: 30 Sep, 2020 04:34 PM

shut up man  joe biden trump face off at presidential debate

अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन रिपब्लिकन पार्टी ....

 

वॉशिंगटनः अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की बोलती बंद कर दी । पहली टेलीविजन डिबेट में जो बिडेन काफी आक्रामक दिखाई दिए और उन्होंने ट्रंप को झूठा करार दिया। बिडेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक जो कहा वो एकदम झूठ है, मुझे यहां उनके ट्रंप के झूठ सुनने के लिए नहीं बुलाया गया है।

 

सब जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। डिबेट में शुरुआती मिनटों में ही तनाव उस समय बढ़ता नजर आया जब ट्रंप और जो बिडेन दोनों ही एक दूसरे की बातों को बीच में रोककर अपनी बातें करते। एक दूसरे की बातों को काटते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रप को कहा कि क्या आप चुप हो जाएंगे? कोरोना प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। ट्रंप और बाइडेन 90 मिनट तक चलने वाली इस बहस के लिए पूरी तैयारी के साथ आए हैं।

 

बिडेन ने ट्रंप को अपने कर रिटर्न को सार्वजनिक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ट्रंप ने अरबपति होने के बावजूद सालों से कर नहीं चुकाया है।   प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट की जज की नियुक्ति को लेकर हो रहे बवाल पर कहा कि हमने चुनाव जीता है, इसलिए हमें इस बात का अधिकार प्राप्त है कि हम जज एमी कोनी बैरेट को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करें। वहीं, इस पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा कि मैं न्याय का विरोध नहीं कर रहा हूं। क्लीवलैंड में 90 मिनट तक चलने वाली यह बहस भारतीय समयानुसार बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे शुरू हुई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!