स्वर्ण वस्तुओं पर नजर रखने के लिए कड़े कदम उठाएगा सिंगापुर का हिंदू धर्मस्व बोर्ड

Edited By Tanuja,Updated: 01 Mar, 2021 04:00 PM

singapore s board of hindu temples to tighten to keep track of gold inventory

सिंगापुर के संस्कृति, समुदाय एवं युवा मामलों के मंत्री एडविन टोंग ने एक मंदिर के पूर्व भारतीय प्रमुख पुजारी पर स्वर्ण आभूषण के हेर फेर के आरोप लगने के कुछ सप्ताह बाद कहा कि देश का हिंदू धर्मस्व बोर्ड (HEB) उन चार मंदिरों में...

सिंगापुर: सिंगापुर के संस्कृति, समुदाय एवं युवा मामलों के मंत्री एडविन टोंग ने एक मंदिर के पूर्व भारतीय प्रमुख पुजारी पर स्वर्ण आभूषण के हेर फेर के आरोप लगने के कुछ सप्ताह बाद कहा कि देश का हिंदू धर्मस्व बोर्ड (HEB) उन चार मंदिरों में स्वर्ण वस्तुओं पर निगरानी बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है, जिनका वह प्रबंधन करता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  मंत्री ने सोमवार को कहा कि मंदिरों की प्रबंधन समितियां अपने मंदिरों में सोने की वस्तुओं पर निगरानी को कड़ा करेंगी।

 

टोंग ने बताया कि एचईबी हर साल अधिक लेखा परीक्षा करेगा। टोंग से सांसद मुरली पिल्लई ने सवाल किया था कि क्या एचईबी ने श्री मरियम्मन मंदिर के मामले की समीक्षा की है और क्या ऐसी घटना को पुन: होने से रोकने के लिए कोई कदम उठाए गए हैं। इस प्रश्न के जवाब में टोंग ने कहा कि एचईबी उन चार मंदिरों में स्वर्ण वस्तुओं पर निगरानी बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है, जिनका वह प्रबंधन करता है सिंगापुर में सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर के आभूषणों को गिरवी रखकर रकम जुटाने के लिए भारतीय पुजारी कंडासामी सेनापति (37) पर आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया गया है।

 

सेनापति (37) पर भ्रष्टाचार, मादक पदार्थ की तस्करी और अन्य गंभीर अपराध संबंधी कानून के तहत कर्मचारी के रूप में आपराधिक विश्वास भंग के लिए पांच आरोप लगाए गए हैं। श्री मरिअम्मन मंदिर में मुख्य पुजारी कंडासामी पर 2016 से 2020 के दौरान मंदिर से स्वर्ण आभूषण निकालने और उन्हें दुकानों में गिरवी रखकर रकम जुटाने का आरोप है। अभियोजकों ने अदालत को बताया कि गिरवी रखे गए आभूषणों की कीमत 20 लाख सिंगापुर डॉलर (15 लाख अमेरिकी डॉलर) से अधिक थी। कंडासामी के मामले पर अदालत में आगे की सुनवाई 15 मार्च को होगी। दोषी पाए जाने पर उसे 15 साल जेल की सजा हो सकती है।  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!