सिंगापुर के प्रधानमंत्री समेत 15 लाख लोगों का निजी डाटा चोरी

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jul, 2018 03:13 PM

singaporean prime minister among 1 5m hit by medical data hack

सिंगापुर के प्रधानमंत्री समेत करीब 25% आबादी यानी 15 लाख लोगों का निजी डाटा चुरा लिए। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हैकर्स ने यह डाटा सरकारी स्वास्थ्य विभाग के डाटाबेस पर हमला करके हासिल किए। हैकर्स के पास 1 मई 2015 से 4 जुलाई 2018 के बीच...

सिंगापुरः सिंगापुर के प्रधानमंत्री समेत करीब 25% आबादी यानी 15 लाख लोगों का निजी डाटा चुरा लिए। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हैकर्स ने यह डाटा सरकारी स्वास्थ्य विभाग के डाटाबेस पर हमला करके हासिल किए। हैकर्स के पास 1 मई 2015 से 4 जुलाई 2018 के बीच क्लीनिक गए लोगों का डाटा जिसमें लोगों के नाम, पते, सेहत और इलाज से जुड़ी जानकारियां मौजूद हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि हैकर्स ने किसी के डेटा में बदलाव नहीं किया है  न ही डिलीट किया है। इसके अलावा डेटाबेस में मौजूद जांच रिपोर्टों को हैक नहीं किया है।

जांच में सामने आया है कि लोगों को मैडीकल सुविधाएं देने वाले सरकार के एक मुख्य संस्थान सिंगहेल्थ के कम्प्यूटरों में वायरस भेजा गया। इसके बाद हैकर्स के लिए डाटा तक पहुंचना आसान हो गया। यह साइबर हमला 27 जून से 4 जुलाई के बीच किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री ली सेन लूंग का भी निजी डाटा चुराया, जिसमें उनकी दवाओं की जानकारी भी है। ली सेन दो बार कैंसर का इलाज करा चुके हैं। सिंगापुर की न्यूज वेबसाइट स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, फिलहाल सिंगहेल्थ ने अपने कर्मचारियों को 28 हजार 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!