नाजियों प्रतीक चिन्ह पहनकर प्रस्तुति देने वाली गायिका ने मांगी माफी

Edited By Tanuja,Updated: 28 Jan, 2019 04:42 PM

singer in thai girl band apologizes for swastika shirt

थाईलैंड की एक गायिका ने प्रस्तुति के दौरान नाजी जर्मनी के ‘स्वस्तिक’ प्रतीक चिह्न वाला शर्ट पहनने पर माफी मांगी है। महिला संगीत समूह बीएनके48 से जुड़ी यह घटना अंतरराष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मरण दिवस से 2 दिन पहले हुई...

बैंकॉकः थाईलैंड की एक गायिका ने प्रस्तुति के दौरान नाजी जर्मनी के ‘स्वस्तिक’ प्रतीक चिह्न वाला शर्ट पहनने पर माफी मांगी है। महिला संगीत समूह बीएनके48 से जुड़ी यह घटना अंतरराष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मरण दिवस से 2 दिन पहले हुई जब रविवार को दुनिया के अन्य हिस्सों में एडोल्फ हिटलर के मृत्यु शिविरों में मारे गए 60 लाख यहूदियों और अन्य लोगों को याद किया जा रहा था।
PunjabKesari
थाईलैंड में इजराइली दूतावास ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर इस घटना पर हैरानी और बेचैनी जाहिर की थी। बयान में कहा गया है, नाजियों के प्रतीक चिन्ह के साथ समूह की गायिका द्वारा प्रस्तुति देने से दुनियाभर में उन लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिनके संबंधियों का नाजियों ने कत्लेआम किया था।
PunjabKesari
19 वर्षीय कलाकार पिचायपा‘नामसाई’नथा ने इसके लिये खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगी है। उन्होंने इंटाग्राम पर माफीनामा भी जारी किया। समूह के प्रबंधन ने भी माफी मांगते हुए कहा कि उनसे अनजाने में यह गलती हुई जिससे पीड़ितों/लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!