सबसे अमीर शख्स पर फिर भी नहीं करते स्मार्टफोन का इस्तेमाल!

Edited By ,Updated: 06 May, 2017 06:12 PM

smartphones are not used on the richest person yet

ओरेकल ऑफ ओमाहा'' के नाम से फेमस बफेट दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं।

नई दिल्लीः 'ओरेकल ऑफ ओमाहा' के नाम से फेमस बफेट दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। सैकड़ों कंपनियों के मालिक और दुनिया के दिग्गज स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर बफेट की कई बातें बड़ी ही दिलचस्प हैं। अकूत संपत्ति के मालिक और ऐपल के शेयरधारक होने के बाजवूद बफेट के पास ऐपल का फोन नहीं है। यहां तक कि वह स्मार्टफोन भी इस्तेमाल नहीं करते। पुराना फ्लिप फोन इस्तेमाल करने वाले बफेट कहते हैं, 'मैं कोई भी चीज नहीं फेंकता, जब तक वह कम से कम 20-25 साल पुराना ना हो जाएगा।' 

नहीं करते ई-मेल का भी इस्तेमाल
बफेट ने  2013 में एक इंटरव्यू में अपना नोकिया फ्लिप फोन दिखाते हुए गर्व से कहा था कि यह अलक्जेंडर ग्राहम बेल ने मुझे दिया था। चीजों से लंबे समय तक चिपके रहने की आदत असल में उनके निवेश रणनीति से जुड़ा है। जैसे कि वह कहते हैं- आप कोई स्टॉक ना खरीदें यदि आप इसे 10 साल तक नहीं रखना चाहते। इतना ही नहीं बफेट ईमेल का भी इस्तेमाल नहीं करते। उन्होंने अभी तक सिर्फ एक ईमेल भेजा है। कुछ लोग यह सोच सकते हैं कि बफेट वह टेक्नॉलजी विरो धी हैं, लेकिन वास्तव में वह एक व्यावहारिक व्यक्ति हैं और अपनी शर्तों पर जीवन जीते हैं। दुनिया में दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति होने के बावजूद वह अभी भी लगभग उसी तरह का जीवन जीते हैं जैसा कि वह करियर के शुरुआत में जिया करते थे।

ट्रेंड से नहीं होते प्रभावित
2014 तक उनके उनके पास कैडिलक कार की सवारी करते थे, जोकि 8 साल पुराना था। एक निवेशक के रूप में बफेट की विश्वसनियता बहुत अधिक है। उनके द्वारा कहे गए हर शब्द को लोग ध्यान से सुनते और फॉलो करते हैं। वह अक्सर ट्रेंड को मोड़ने के लिए जाने जाते हैं। वह ऑरिजनल लाइफ जीते हैं और ट्रेंड से प्रभावित नहीं होते। बफेट युवाओं को सलाह देते हैं- क्रेडिट कार्ड से दूर रहें और खुद में निवेश करें

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!