दक्षिण कोरिया और अमरीका ने की सैन्य अभ्यास निलंबन करने की पुष्टि

Edited By Isha,Updated: 19 Jun, 2018 02:15 PM

south korea and the united states confirm suspension of military exercises

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच पहले से तय सैन्य अभ्यास के निलंबन की पुष्टि कर दी है।  गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिंगापुर में उत्तर कोरिया के शासक

सोलः दक्षिण कोरिया और अमेरिका के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच पहले से तय सैन्य अभ्यास के निलंबन की पुष्टि कर दी है।  गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिंगापुर में उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के साथ हुई शिखर बैठक में इस आशय की घोषणा की थी।
PunjabKesari
उत्तर कोरिया से सुरक्षा के लिए दक्षिण कोरिया में बड़ी संख्या में अमेरिका सैनिक मौजूद हैं। सोल का कहना है कि सैन्य अभ्यास के निलंबन से अगस्त में होने वाला उल्ची फ्रीडम गाॢडयन सैन्य अभ्यास प्रभावित होगा।दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका भविष्य की रणनीति पर चर्चा जारी रखेंगे।
PunjabKesari
बयान मे कहा गया है कि अन्य सैन्य अभ्यासों के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।  उल्ची फ्रीडम गाॢडयन सैन्य अभ्यास में करीब 17,500 अमेरिकी सैनिक हिस्सा लेने वाले थे। पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने निलंबन की पुष्ट करते हुए कहा , ‘‘ हम अतिरिक्त कार्रवाई पर समन्वय कर रहे हैं। अन्य सैन्य अभ्यासों पर अभी तक फिर से फैसला लिया गया।
PunjabKesari
अमरीका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस का कहना है कि कोरियाई प्रायद्वीप से बाहर प्रशांत सैन्य अभ्यासों पर कोई प्रभाव नहीं होगा। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मैटिस , विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन इस सप्ताह पेंटागन में मिलेंगे।       

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!