88 साल के "लव बर्डस" ने साथ रहकर दी कोरोना को मात , Photo viral

Edited By Tanuja,Updated: 14 Apr, 2020 04:17 PM

spain couple married 65 years recovering from coronavirus

कोरोना वायरस वैसे तो हर आयु वर्ग के लिए खतरा है लेकिन इसे बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक माना जा रहा है। लेकिन कुछ बुजुर्ग लोगों ने इस किलर वायरस ...

मैड्रिडः कोरोना वायरस वैसे तो हर आयु वर्ग के लिए खतरा है लेकिन इसे बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक माना जा रहा है। लेकिन कुछ बुजुर्ग लोगों ने इस किलर वायरस को मात उम्र के मिथ को गलत साबित कर दिया है। एसा ही एक बुजुर्ग लव बर्डस का मामला स्पेन से सामने आया है जिसकी तस्वीर लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है। यह तस्वीर है 88 वर्षीय एक जोड़े की हैजिन्होंने कोरोना महामारी को एक साथ मात दी है। इस जोड़े की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे अपने घर की बालकनी से हाथ हिलाते दिख रहे हैं।

 

कोरोना की चपेट में आए जोस प्रीटो और उनकी पत्नी जी.मतास दोनों ही 88 वर्ष के हैं। लेकिन अब उन्हें इसी सप्ताह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । हॉस्पिटल स्टाफ ने उन्हें एक ही कमरे में रहने की इजाजत दे दी थी क्योंकि इस बुजुर्ग जोड़े ने बताया था कि वे एक दूसरे को मिस कर रहे हैं। इस जोड़े की सात बेटियां हैं। वे बताती हैं कि उनके माता-पिता एक दूसरे अलग नहीं रह सकते। प्रीटो को खांसी और बुखार की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें 14 मार्च को मैड्रिड के रेड क्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

 

उनकी पत्नी को भी कुछ देर के बाद ही अस्पताल ले जाना पड़ा। दोनों कोविड19 से संक्रमित पाए गए। अस्पताल की डॉक्टर ने दोनों को साथ में रहने की इजाजत दे दी क्योंकि दोनों को फीवर था लेकिन स्थिति गंभीर नहीं थी। उल्लेखनीय है कि स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 164,153 पॉजिटिव केस हैं जबकि 16,782 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना ने यहां की बुजुर्ग आबादी को सबसे अधिक प्रभावित किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!