स्पेन में ग्लोरिया तुफान का कहर, 11 लोगों की मौत

Edited By Ashish panwar,Updated: 25 Jan, 2020 11:52 PM

spain gloria nature fire snowing

इन दिनों पूरी दुनिया में प्रकृति अपना विकराल रूप दिखाये हुए है। कहीं बाढ तो कई भयानक आग ने जनजीवन को तहस-नहस करके रख दिया है। प्रकृति ने दुनिया के लिए संकट खड़ा कर दिया है। इसी क्रम में स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी तट पर तबाही मचाने वाले तूफान...

इंटरनेशनल डेस्कः इन दिनों पूरी दुनिया में प्रकृति अपना विकराल रूप दिखाये हुए है। कहीं बाढ तो कई भयानक आग ने जनजीवन को तहस-नहस करके रख दिया है। प्रकृति ने दुनिया के लिए संकट खड़ा कर दिया है। इसी क्रम में स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी तट पर तबाही मचाने वाले तूफान ग्लोरिया के कारण मरने वालों की संख्या गुरुवार को 11 हो गयी। बचावकर्मी चार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उत्तर पूर्वी कैटेलोनिया क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि तटीय अमेटला दे मार में मछली पकड़ रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ ही अब तक मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई।
 

इससे पहले काबासेस में एक वाहन के भीतर एक व्यक्ति का शव मिला था और पूर्वी एलिकेंट क्षेत्र के अल्कोई में भारी बारिश के कारण एक घर ढह गया। इसमें एक 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसके अलावा रविवार से तूफान की चपेट में आकर कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी। तूफान के कारण तेज हवाएं, भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि मरनेवालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है क्योंकि कातालोनिया और बालेरिक द्वीपसमूह पर चार लोग अब भी लापता हैं। हालांकि अब तूफान कमजोर पड़ गया है। प्रधानमंत्री पेड्रो सानचेज ने तूफान से बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों का बृहस्पतिवार को दौरा किया। तूफान ग्लोरिया से दक्षिण फ्रांस के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए। यहां पायरेनीस-ओरिएंटेल्स क्षेत्र से 1,500 लोगों को निकालना पड़ा। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!