PAK नेशनल असेंबली के स्पीकर कोरोना पॉजिटिव, इमरान से भी मिले थे...खुद को किया होम क्वारंटाइन

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 May, 2020 12:17 PM

speaker of pak national assembly corona positive

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर कोरोना वायरस (कोविड 19) की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने स्वयं को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है। कैसर ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरी जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर कोरोना वायरस (कोविड 19) की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने स्वयं को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है। कैसर ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरी जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैंने अपने घर में स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपने स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतने का अनुरोध किया है। इस बीच जियो टेलीविजन ने कैसर के भाई के हवाले से बताया कि स्पीकर के पुत्र और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। स्पीकर के उन संभावित संपर्कों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है, जो उनमें कोरोना वायरस के कारण है क्योंकि उन्होंने सदन का सत्र बुलाए जाने के संदर्भ में पिछले सप्ताह सांसदों और बहुत से अधिकारियों के साथ बैठक की है। वह 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मिले थे हालांकि वे दोनों एक-दूसरे से समुचित दूरी पर बैठे थे।

 

पिछले दो सप्ताह के दौरान दो सांसद, प्रांतीय असेंबली के एक सदस्य और बहुत से अधिकारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इससे पहले सोमवार को दक्षिणी सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद स्वयं को क्वारंटाइन करने की जानकारी दी थी। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार रात उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 16117 मामले सामने आए हैं तथा 358 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!