SpiceJet प्रमुख अजय सिंह IATA बोर्ड में हुए शामिल, कार्स्टन स्फोर बने नए चेयरमैन

Edited By shukdev,Updated: 02 Jun, 2019 08:33 PM

spicejet chief ajay singh joins the iata board

किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) के बोर्ड के लिए रविवार को चुना गया। इस साल मार्च में आईएटीए की सदस्यता लेने वाली स्पाइसजेट भारत की पहली किफायती एयरलाइन बन गई थी और...

सिओल: किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) के बोर्ड के लिए रविवार को चुना गया। इस साल मार्च में आईएटीए की सदस्यता लेने वाली स्पाइसजेट भारत की पहली किफायती एयरलाइन बन गई थी और तीन महीने के भीतर ही एयरलाइन के निदेशक को बोर्ड में शामिल कर लिया गया है। जेट एयरवेज के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल आईएटीए से लंबे समय तक जुड़े थे और पुराने बोर्ड के सदस्य भी थे।

लुफ्थांसा समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कार्स्टन स्फोर को एयरलाइन कंपनियों के वैश्विक संगठन के बोर्ड का नया चेयरमैन चुना गया है। उन्होंने आईएटीए की वार्षिक आम बैठक संपन्न होने के बाद रविवार को यह पदभार संभाल लिया। स्फोर एक वर्ष के कार्यकाल के लिए आईएटीए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन रहेंगे। स्पाइसजेट ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंह को तीन साल की अवधि के लिए आईएटीए बोर्ड में शामिल किया गया है। सिंह ने कहा, 'दुनियाभर में विमानन उद्योग के विकास को गति देने के साथ स्थिरता के लिए आईएटीए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के मेरे सहयोगियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।'

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!