फायर ब्रिगेड में शामिल हुआ बच्चे की जान बचाने वाला 'स्पाइडर मैन'

Edited By vasudha,Updated: 29 May, 2018 08:20 PM

spider man joined the fire brigade

पेरिस में चार मंजिली बालकनी से लटक रहे चार साल के एक बच्चे की जान बचाने वाले किशोर माली प्रवासी ने फ्रांसीसी नागरिकता हासिल करने की दिशा में आज पहला कदम उठाया और साथ ही देश की दमकल सेवा में शामिल हो गया...

पेरिस: पेरिस में चार मंजिली बालकनी से लटक रहे चार साल के एक बच्चे की जान बचाने वाले किशोर माली प्रवासी ने फ्रांसीसी नागरिकता हासिल करने की दिशा में आज पहला कदम उठाया और साथ ही देश की दमकल सेवा में शामिल हो गया।
PunjabKesari
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से उसकी लगातार तारीफें हो रही हैं और वह दुनिया भर में मशहूर हो गया है। लोग उसे असली सुपरहीरो स्पाइडरमैन बता रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कल मामौडोउ गस्सामा को देश की नागरिकता देने का वादा किया था और साथ ही कहा था कि उसे अग्निशमन सेवा में भी जगह की पेशकश की जाएगी। 
PunjabKesari

आज मामौडोउ ने फ्रांस की नागरिकता हासिल करने की दिशा में पहला कदम उठाजे हुए पेरिस के उपनगरीय इलाके बोबिग्नी में देश में रहने के कानूनी अधिकार के लिए आवेदन दिया। वह घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रपति से भी मिला था। मामौडोउ एक दमकल स्टेशन भी गया और पेरिस की दमकल एवं बचाव सेवा में 10 महीने की इंटर्नशिप हासिल की। उसे सेवा के लिए हर महीने 600 यूरो (690 डॉलर) दिए जाएंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!