श्रीलंकाः राष्ट्रपति ने बुलाया संसद सत्र, स्पीकर ने PM को दे दी धमकी

Edited By Tanuja,Updated: 01 Nov, 2018 01:45 PM

sri lanka president to reconvene parliament on november 5

श्रीलंका में चल रहा राजनीतिक घमासान के बीच गुरुवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने संसद का निलंबन हटा लिया। उन्होंने देश में चल रहे मौजूदा गतिरोध को समाप्त करने के लिए सोमवार को...

कोलंबोः श्रीलंका में चल रहा राजनीतिक घमासान के बीच गुरुवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने संसद का निलंबन हटा लिया। उन्होंने देश में चल रहे मौजूदा गतिरोध को समाप्त करने के लिए सोमवार को विधायिका की बैठक बुलाई है। सिरिसेना ने 16 नवंबर तक संसद को निलंबित कर दिया था। अब संसद का सत्र 5 नवंबर से शुरू होगा।
PunjabKesari
बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से अचानक हटाए जाने के बाद देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था। हालांकि, राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना का कहना है कि अगर संसद के इस सत्र में रानिल विक्रमसिंघे को बुलाया गया या फिर उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश की गई तो वह इस्तीफा दे देंगे। वहीं संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या ने चेतावनी दी है कि वह महिंद्रा राजपक्षे को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे। स्पीकर के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि वह संसद में राजपक्षे को पीएम की कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे।
PunjabKesari
राष्ट्रपति सिरिसेना ने गत शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम में विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था विशेषज्ञों का मानना है कि इसका मकसद सांसदों को विक्रमसिंघे के पाले से राजपक्षे के समर्थन में लाने के लिए समय हासिल करना था, ताकि वह 225 सदस्यीय संसद में बहुमत के लिये 113 का आंकड़ा जुटा सकें।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!