सामने आई सीरिया में 'केमिकल अटैक' की दर्दनाक तस्वीरें, इस हाल में दिखे बच्चे

Edited By Anil dev,Updated: 09 Apr, 2018 12:41 PM

syria chemical attack bashar al assad

लंबे समय से अशांति और हिंसा से जूझ रहे सीरिया में केमिकल अटैक में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है,जबकि हजारों लोग प्रभावित हैं। इस हमले की कुछ बेहद दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं जिसकों देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हमला कितना भयानक था।

दमिश्क: लंबे समय से अशांति और हिंसा से जूझ रहे सीरिया में केमिकल अटैक में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है,जबकि हजारों लोग प्रभावित हैं। इस हमले की कुछ बेहद दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं जिसकों देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हमला कितना भयानक था। 
PunjabKesari
स्वयंसेवी राहत एवं बचाव बल ‘व्हाइट हेल्मेट’ के प्रमुख आर -अल शाह ने ट्वीट करके कहा कि कई लोगों के शव बेसमेंट पर पड़े हुए हैं और कई लोगों को रासायनिक हमले के प्रभाव के कारण तड़पते हुए देखा जा सकता है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।  अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि संदिग्द्ध रासायनिक हमला बेहद भयावह है।
PunjabKesari
अगर यह साबित हो जाता है कि यह रासायनिक हमला है तो विश्व समुदाय द्वारा तुरंत कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। गौता के विरोधियों के समर्थन वाले गौता मीडिया सेंटर ने दावा किया कि एक हेलीकैप्टर से बैरल बम फेंका गया जिसमें टैक्सिक नर्व एजेंट‘सरीन‘था।
PunjabKesari
अस्पताल में कई ऐसे लोगों को लाया गया जिनके मुंह से झाग निकल रहे थे।  सरकार पर विद्रोही बस्तियों पर रासायनिक हमलों के आरोपों के बीच सरकारी समाचार एजेंसी‘साना’ने कहा कि दौमा में जैश-ए-इस्लाम का कब्जा है और वह मिटने की कगार पर है। 
PunjabKesari
 इस बीच सीरिया की सरकार ने ऐसे किसी भी हमले से इंकार किया है। इस मामले में एक बार फिर कई देश दो धड़ों में बटते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद को निशाने पर लेते हुए कहा है कि इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
PunjabKesari एक स्वयंसेवी संगठन बचाव दल व्हाइट हेलमेट्स ने इस हमले की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जिसमें एक इमारत के बेसमिंट में कई शव पड़े नजर आ रहे हैं। कई अलग-अलग जगहों से इस हमले के बारे में अलग-अलग आकड़े सामने आए हैं। 
PunjabKesari
असल में क्या हुआ इस बात की पूरे तौर पर पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। कैसा आरोप है कि सीरिया में एक विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम शहर डौमा में हेलीकॉप्टर से विषाक्त नर्व एजेंट सरीन से युक्त बैरल बम गिराया गया। 
PunjabKesariवहीं इससे पहले अप्रैल 2017 में विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखून में केमिकल हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, सीरिया अपने पास किसी भी तरह के केमिकल हथियार रखने की बात खारिज कर दी थी। असद सरकार ने कहा था कि वह स्वयं केमिकल हथियारों के खिलाफ है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!