तालिबान ने खुलेआम मौत की सजा का बदला स्‍टाइल, अधिकारियों को दिया नया आदेश

Edited By Tanuja,Updated: 17 Oct, 2021 01:26 PM

taliban ask officials not to carry out public executions

लगभग 2 माह से अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान आए दिन जनता को कोई न कोई नया फऱमान सुना रहा है। अब नए फरमान में तालिबान

काबुल:  लगभग 2 माह से अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान आए दिन जनता को कोई न कोई   नया फऱमान सुना रहा है। अब नए फरमान में तालिबान ने खुलेआम मौत की सजा का स्‍टाइल  बदलने का आदेश दिया है। तालिबान सरकार ने  देश के सभी अधिकारियों को दोषियों को खुले में मौत की सजा देने से बचने का आदेश दिया है। तालिबान ने कहा कि जब तक टॉप कोर्ट ऐसा करने का ऑर्डर न दे, तब तक लोकल अधिकारी अपराधियों को खुले में सजा देने से परहेज करें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहि ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दोषियों की सजा पर अहम फैसला लिया है।

 

अब जब तक सुप्रीम कोर्ट की ओर दोषी को सार्वजनिक रूप से सजा दिए जाने का आदेश न हो  तब तक स्थानीय अधिकारी किसी को भी सार्वजनिक रूप से सजा नहीं देंगे। माना जा रहा है कि वैश्विक मान्यता पाने के लिए उसने सरेआम सजा देने के फैसले में बदलाव किया है। जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अब अगर किसी दोषी को सजा दी जाएगी तो लोगों को उसके अपराध के बारे में भी बताया जाएगा, जिससे बाकी लोग उस तरह की गलती करने की कोशिश न कर सकें। इससे पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाते ही तालिबान ने लोगों में खौफ भरने के लिए कईयों को पकड़कर सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया था।

 

मारे गए लोगों के परिवारों को यह भी नहीं बताया गया था कि उनकी हत्या क्यों की गई। तालिबान के इस वहशियाना तरीकों पर दुनिया के तमाम देश चिंता और आपत्ति जताते रहे हैं। हालांकि तालिबान पर अब तक इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया है। संगठन के सह-संस्थापक मुल्ला नुरूद्दीन तुराबी ने कहा कि हर कोई लोगों से भरे स्टेडियम में दोषियों को सजा देने की आलोचना करता है  लेकिन हमने कभी नहीं कहा कि दूसरे देशों में क्या कानून हैं और वहां कैसे सजा दी जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!