संघर्षविराम के बाद भी नहीं बाज आ रहा तालिबान, 30 अफगानी सैनिकों को उतारा मौत के घाट

Edited By Isha,Updated: 20 Jun, 2018 01:50 PM

taliban still struggling after the ceasefire 30 afghan soldiers ferry to death

अफगानिस्तान के बदघिस प्रांत में बुधवार सुबह आतंकवादी संगठन तालिबान ने 30 सैनिकों की हत्या कर दी और एक सैन्य ठिकाने पर कब्जा कर लिया। प्रांतीय गवर्नर ने यह जानकारी दी है।

काबुलः अफगानिस्तान के बदघिस प्रांत में बुधवार सुबह आतंकवादी संगठन तालिबान ने 30 सैनिकों की हत्या कर दी और एक सैन्य ठिकाने पर कब्जा कर लिया। प्रांतीय गवर्नर ने यह जानकारी दी है। ईद पर घोषित किए संघर्ष विराम के बाद यह पहला बड़ा हमला है जिसमें इतने सैनिकों को निशाना बनाया गया है। तालिबान की तरफ से घोषित संघर्ष विराम रविवार को समाप्त हो गया था।
PunjabKesari
गवर्नर अब्दुल कफूर मलिकजई ने बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने तड़के दो सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया और 30 सैनिकों की हत्या कर दी। इसके अलावा बलामारघाब जिले में एक सैन्य ठिकाने पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया कि कईं दिशाओं से भारी संख्या में तालिबानी आतंकवादियों ने एक साथ हमला कर दिया और घंटों तक की गई गोलीबारी में 30 अफगानी सैनिक मारे गए और इसके बाद तालिबान ने सुरक्षा ठिकाने पर कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि तालिबान के खिलाफ अन्य क्षेत्रों में कल रात से जारी सुरक्षा अभियानों में 15 आतंकवादी मारे गए हैं। इस बीच तालिबान ने इस घटनाक्रम पर अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं की है। 

पुलिस के प्रवक्ता नकीबुल्लाह अमीनी ने तालिबान के हमले में 30 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा इसी जिले में अन्य सुरक्षा नाकों पर तालिबान ने अलग अलग हमले कर चार सैनिकों की हत्या कर दी है। सरकार की तरफ से घोषित एक तरफा संघर्ष विराम की अवधि बुधवार को समाप्त हो रही थी और राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसे अगले दस दिनों के लिए बढ़ा दिया है लेकिन कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इससे तालिबान को सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में आने में कोई दिक्कत नहीं होती है और वे राजधानी काबुल में बेखौफ घूूूम रहे हैं। काबुल में तैनात एक पश्चिमी राजनयिक सरकार की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि इसके नतीजे काफी विनाशकारी साबित होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!