बांग्लादेश की पहली ट्रांसजेंडर बनीं न्यूज एंकर, महिला दिवस से करेंगी नई पारी का आगाज (Pics)

Edited By Tanuja,Updated: 06 Mar, 2021 05:30 PM

tashnuva became bangladesh s first transgender news anchor

बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर Boishkahi TV ने बांग्लादेश में पहली बार ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर नियुक्त किया है...

इंटरनेशनल डेस्कः बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर Boishkahi TV ने बांग्लादेश में पहली बार ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर नियुक्त किया है । बांग्लादेश की इस पहली न्यूज एंकर का नाम है तश्नुवा आनन शिशिर है जो  एक मॉडल और एक्टर भी हैं। तश्नुवा बतौर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को न्यूज प्रजेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी का आगाज  करेंगी। वह इस साल दो फीचर फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तश्नुवा आनन शिशिर ने 2007 में थिएटर मंडली नटुआ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। वह दो साल से अधिक समय तक थिएटर मंडली बोटटोला का हिस्सा रहीं। इस दौरान कई प्रस्तुतियों में वह अहम भूमिका में दिखीं। Boishkahi TV चैनल के जनसंपर्क अधिकारी दुलाल खान ने मीडिया को बताया कि हमने स्वतंत्रता स्वर्ण जयंती की पूर्व संध्या और महिला दिवस के अवसर पर दो ट्रांसजेंडर महिलाओं को हमारे चैनल की न्यूज और नाटक टीम में नियुक्त किया है।

PunjabKesari

यह पहली बार है जब देश के लोग एक ट्रांसजेंडर महिला को एक आधिकारिक समाचार बुलेटिन में समाचार प्रस्तुत करते हुए देखेंगे, जो स्वतंत्रता के 50 वर्षों में पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च 2021 (सोमवार) को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तस्नुवा अन्नन शिशिर Boishkahi TV  पर अपना पहला समाचार बुलेटिन प्रस्तुत करेंगी। इसके माध्यम से Boishkahi TV देश में एक अभूतपूर्व उदाहरण स्थापित करने जा रहा है। बता दें कि एक डांसर, मॉडल और एक वॉयस आर्टिस्ट तश्नुवा का पहली बार ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनने की मिसाल बांग्लादेश में हजारों ट्रांसजेंडर महिलाओं को प्रेरित करेगी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!