15 साल की एक लड़की को ऑफिस देर से पहुंचने की बॉस ने एेसी सजा दी कि उसकी जान ही चली गई...
बीजिंगः15 साल की एक लड़की को ऑफिस देर से पहुंचने की बॉस ने एेसी सजा दी कि उसकी जान ही चली गई। किशोरी ने अपने पिता के मैडीकल बिल भरने के लिए स्कूल छोड़ा और नौकरी कर ली। ऑफिस लेट आने पर उसके बॉस ने 100 उठक-बैठक लगवाए जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
चीन की रहने वाली जिओ फेई की इस उठक-बैठक की सजा के 10 दिन बाद सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद दम तोड़ दिया। उनके पिता जियांग के अनुसार उसे सुबह काम पर देरी से पहुंचने की सजा के रूप में 100 उठक-बैठक लगवाई। उनके मुताबिक, 'मेरी बेटी की इसके बाद तबीयत ठीक नहीं लग रही थी और उसने कुछ दवाईयां ली। लेकिन वह पैर भी नहीं हिला पा रही थी।'
कुछ दिन बाद, जिओ फी अपना हाथ भी नहीं उठा पा रही थी और उल्टियां होने लगी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपनी सफाई में, रिअल एस्टेट कंपनी के क्वैंग ने कहा कि ये उठक-बैठक केवल एक्सरसाइज के लिए थी, सजा के लिए नहीं। जिओ फेई अंडरएज थी लेकिन उसने वर्क परमीट के लिए अपनी दोस्त का आईडी यूज किया था।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!हाफिज सईद ने हिरासत बढ़ाने के पंजाब सरकार के आदेश को चुनौती दी
NEXT STORY