भारतीय मूल का किशोर ब्रिटेन के सबसे युवा करोडपतियों में

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Oct, 2017 09:00 PM

teenager of indian origin among the youngest billionaires in britain

भारतीय मूल के किशोर की आनलाइन कंपनी का मूल्य केवल एक साल में एक करोड़ 20 लाख पाउंड आंके जाने के बाद वह ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शामिल हो गया है। अक्षय रूपारेलिया नामक 19 साल का भारतीय मूल का किशोर ...

लंदन: भारतीय मूल के किशोर की आनलाइन कंपनी का मूल्य केवल एक साल में एक करोड़ 20 लाख पाउंड आंके जाने के बाद वह ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शामिल हो गया है। अक्षय रूपारेलिया नामक 19 साल का भारतीय मूल का किशोर अपनी पढाई के साथ साथ जमीन का सौदा कराने का काम भी करता है।

उसकी कंपनी ‘‘डोरस्टेप डाट को डाट यूके’’ की वेवसाइट शुरू होने के केवल 16 महीने के भीतर ब्रिटेन में 18 बडी आनलाइन कंपनियों में शुमार हो गई है। रूपारेलिया का दावा है कि उसने जबसे अपना बिजनेस सेटअप किया है, तब से लेकर अबतक वह 10 करोड़ पौंड कीमत की जमीन का सौदा करवा चुका है। उसने इस कंपनी की शुरूआत सात हजार पौंड उधार लेकर की थी लेकिन अब उसकी कंपनी में 12 लोग काम करते हैं। अक्षय के पिता कौशिक एक केयर वर्कर हैं और उसकी मां रेणुका बधिर ब‘चों के स्कूल में सहायक शिक्षिका है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!