Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Sep, 2024 05:21 PM
अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। यह हमला बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात को हुआ। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस...
इंटरनेशनल डेस्क. अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। यह हमला बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात को हुआ। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों के एक समूह ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के लाढा तहसील में मिश्ता गांव स्थित एक जांच चौकी पर हमला किया। इस हमले में छह सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के अजाम वरसाक इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गए, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों की ओर से इन घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है।