टेस्ला को शंघाई संयंत्र के लिए चीन के बैंकों से मिला 52 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण

Edited By Isha,Updated: 08 Mar, 2019 01:10 PM

tesla financed  500 million from china s banks for shanghai plant

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला को शंघाई के नजदीक बन रहे संयंत्र के लिये चीन के बैंकों से 52 करोड़ डॉलर से अधिक का ऋण मिला है। अमेरिका की इस कंपनी का यह पहला विदेशी संयंत्र होगा। यह किसी भी विदेशी वाहन कंपनी का चीन में ऐसा पहला संयंत्र होगा...

शंघाईः इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला को शंघाई के नजदीक बन रहे संयंत्र के लिये चीन के बैंकों से 52 करोड़ डॉलर से अधिक का ऋण मिला है। अमेरिका की इस कंपनी का यह पहला विदेशी संयंत्र होगा। यह किसी भी विदेशी वाहन कंपनी का चीन में ऐसा पहला संयंत्र होगा जिसपर उसका 100 प्रतिशत मालिकाना हक होगा।

इस वित्तपोषण की घोषण बृहस्पतिवार को की गयी। कंपनी इस कारखाने में मॉडल-तीन सेडान तैयार करेगी। यह कारखाना इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा और इसकी शुरुआती क्षमता प्रति सप्ताह तीन हजार कार बनाने की होगी। बाद में क्षमता को बढ़ाकर सालाना पांच लाख इकाइयों तक किया जाएगा।    टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क कारखाने की आधारशिला रखने जनवरी में चीन आये हुए थे। उन्होंने कहा था कि कारखाना तैयार करने और उत्पादन शुरू करने के लिये स्थानीय बैंकों से धन जुटाने की योजना है।      
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!