रैस्कयू के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए बच्चें, सुनाई अपनी आपबीती(pics)

Edited By Isha,Updated: 19 Jul, 2018 11:19 AM

thai cave boys speak about their ordeal for first time after leaving hospital

थाइलैंड की गुफा से बचाए गए सभी बच्चों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और आज सुबह कईं हफ्तों बाद ये अपने घरों में पहली बार नींद से जागे। इनमें से अनेक बच्चों ने तड़के धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया है।

छियांग राईः थाइलैंड की गुफा से बचाए गए सभी बच्चों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और आज सुबह कईं हफ्तों बाद ये अपने घरों में पहली बार नींद से जागे। इनमें से अनेक बच्चों ने तड़के धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया है।
PunjabKesari
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 11 से 16 वर्ष की उम्र के इन 12 बच्चों और 25 वर्षीय उनके कोच को बुधवार को उत्तरी छियांग राई प्रांत के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इसके बाद ये सभी अपने घर जाकर सुकून की नींद सोए। इन बच्चों को राष्ट्रीय टेलीविजन के एक कार्यक्रम में भी दिखाया गया है जिसमें वे हंसते और खिलखिलाते नजर आ रहे थे और इन बच्चों ने अपने उन दुखद: और भयंकर क्षणों का भी जिक्र किया जब उन्हे जिंदा रहने के लिए गुफा के भीतर जीवन के लिए संघर्ष करना पडा था। 
PunjabKesari
रिश्तेदारों अौर मां-बाप की अॉखे थी नम 
अस्पताल से जब इन्हें छुट्टी दी गई तो बाहर इनके परिजनों और रिश्तेदार आंखों में आंसू भरे इनका इंतजार कर रहे थे और इन्हें घर ले जाते समय उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इनमें से अनेक बच्चों ने माई साई वात फाथाट वाओ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया और इस दौरान मीडिया को उनके पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। इन बच्चों को बचाने में विश्व के अनेक देशों ने अपनी तरफ से हर संभव सहायता की थी लेकिन इनकी गुफा तक आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के दौरान थाईलैंड नौसेना के एक पूर्व कमांडो सामारन कुनान की छह जुलाई को मौत हो गई थी।
PunjabKesari
मौज मस्ती के लिए गए थे खुफा में 
यह बचाव मिशन कईं दिनों तक चला और आक्सीजन पहुंचाने के अभियान के दो दिन बाद इनमें से कुछ बच्चों को गुफा से निकाला गया था।  इन बच्चों ने टेलीविजन कार्यक्रम में बताया कि फुटबाल की प्रैक्टिस के बाद ये सभी उस गुफा में मौज मस्ती के लिए गए थे और उनका वहां आधे घंटे तक रूकने का कार्यक्रम था लेकिन इसी दौरान बाहर हुई भीषण बारिश से गुफा में पानी भर गया और मजबूरन वे भीतर की और चले गए ।पानी का स्तर बढ़ जाने से वहां दलदल जैसी स्थिति बन गई थी और ये सभी उसी के भीतर रह गए थे।
PunjabKesari
छत से रिसते पानी को पीकर बुझाई प्यास
एक बच्चे पार्नछाई कामलुआंग (16) ने बताया कि उनके पास न खाना था और न ही पीने का पानी , पहले दो दिन तक सभी बच्चे ठीक रहे लेकिन तीसरे दिन भूख और प्यास से इन्हें थकान होने लगी और गुफा की उपरी छत से रिसते पानी को पीकर इन्होंने अपनी प्यास बुझाई। इस दौरान उनके कोच एकापोल छांतावोंग ने उनका मनोबल मनाए रखा और उनमें नकारात्मकता की भावना नहीं आने दी। 
फुटबाल टीम के सबसे छोटे सदस्य टाईटन ने बताया कि वह घटना उसकी जिंदगी का ऐसा अनुभव है जिसने उसकी जीवटता को बढाया है और अब वह जीवन में हर तरह की स्थिति का सामना करने को तैयार है। ये सभी बच्चे उन्हें बचाने में अपनी जान गंवाने वाले नौसेना के पूर्व कमांडों की स्मृति में कुछ धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगें।
PunjabKesari
'खुद को अपराधी महसूस कर रहे थे' 
कोच एकापोल ने बताया कि जब उन्हें पूर्व थाइ नेवी सील कमांडर समन कुनान की बचाव कार्य के दौरान हुई मौत के बारे में पता लगा तो वह खुद को अपराधी जैसा महसूस कर रहे थे। बच्चों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी बचावकर्मियों का शुक्रिया अदा किया और कुनान को श्रद्धांजलि दी। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!