थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न ने गर्लफ्रेंड सीनीत वोंगवजिरापकडी को अपनी दूसरी रानी बनाया है । राजा ने मंगलवार को वोंगवजिरापकडी को उनके 36वें जन्मदिन पर ताज पहनाकर अपनी रानी का दर्जा दिया। इस मौके पर राजधानी बैंकॉक में बुद्धिस्ट सेरेमनी के तौर पर मछलियों और पक्षियों को रिहा किया गया...
बैंकाकः थाईलैंड के किंग महा वजिरालोंगकोर्न ने अपनी गर्लफ्रेंड आर्मी अस्पताल की नर्स सीनीत वोंगवजिरापकडी की 1400 न्यूड फोटो ऑनलाइन लीक होने के बाद अपनी दूसरी रानी बना लिया है। मंगलवार कोकिंग ने वोंगवजिरापकडी को उनके 36वें जन्मदिन पर ताज पहनाकर अपनी रानी का दर्जा दिया। वोंगवजिरापकडी के जन्मदिन पर थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुद्धिस्ट सेरेमनी के तौर पर मछलियों और पक्षियों को भी रिहा किया गया।

कोई के नाम से जानी जाने वालीं वोंगवजिरापकडी की न्यूड और अर्धनग्न तस्वीरें लीक होने के बाद थाईलैंड में हड़कंप मच गया था। तस्वीरों के लीक होने को राजा की पत्नी सुथिडा से जोड़कर देखा जा रहा था। माना जा रहा था कि वोंगवजिरापकडी और राजा की पत्नी सुथिडा के बीच राजा को लेकर झगड़ा होने के बाद इन तस्वीरों को लीक किया गया। पिछले साल अचानक वोंगवजिरापकडी को जेल में बंद कर दिया गया था । उन पर आरोप था कि वह रानी की छवि खराब कर रही हैं। जेल से रिहाई के बाद वोंगवजिरापकडी को रॉयल दर्जा दिया गया है।

द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वोंगवजिरापकडी की न्यूड फोटोज को उनके द्वारा ही खींचा गया इन तस्वीरों को किसी अज्ञात व्यक्ति के जरिए थाईलैंड की राजशाही के खिलाफ आलोचनात्मक लेख लिखने के लिए जाने जाते ब्रिटिश पत्रकार एंड्रियू मैकग्रेगर मार्शल को भेज दिया गया। मार्शल ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि इन तस्वीरों को वोंगवजिरापकडी ने खुद अपने मोबाइल फोन से लिया है। लगता है कि इन तस्वीरों को वो राजा को भेजना चाहती थीं।

कमला हैरिस ने ली कोरोना की दूसरी खुराक, बताया- पहली नौकरी में धोए कांच के पिपेट
NEXT STORY