ओबामा के नाम पर रखा जाएगा अमरीका में स्कूल का नाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Oct, 2017 12:54 PM

the name of the school in america will be named after obama

मिसीसिपी में एक सार्वजनिक स्कूल दासता के समर्थक रहे सिविल वार के नेता का नाम हटाकर अपना नाम अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर रखेगा। एक स्थानीय समाचार पत्र ने यह जानकारी दी है। मिसीसिपी के जैक्सन में यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है...

वाशिंगटनः मिसीसिपी में एक सार्वजनिक स्कूल दासता के समर्थक रहे सिविल वार के नेता का नाम हटाकर अपना नाम अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर रखेगा। एक स्थानीय समाचार पत्र ने यह जानकारी दी है। मिसीसिपी के जैक्सन में यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है जब देश में उस अभियान को लेकर बहस चल रही है जिसमें 1861-1865 की कन्फेडरेसी के जनरलों और नेताओं से जुड़ी प्रतिमाओं और स्मारकों को हटाने की बात हो रही है।

जानकारी के मुताबिक डेविस इंटरनेशनल बैक्काल्यूरेट एलीमेंट्री स्कूल का नाम अगले साल बदलकर बराक ओबामा मैग्नेट इंटरनेशनल बैक्काल्यूरेट एलीमेंट्री स्कूल कर दिया जाएगा। इस विद्यालय में 98 फीसदी बच्चे अश्वेत हैं। अखबार ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक संघ की प्रमुख जैनेली जैफरसन ने मंगलवार शाम को हुई एक बैठक में जैक्सन विद्यालय बोर्ड को स्कूल का नाम बदले जाने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय समुदाय ने स्कूल का नाम बदले जाने के पक्ष में मतदान दिया और यह ऐसे शख्स के लिये था जो पूरी तरह से उन आदर्शों और सार्वजनिक रूख का पालन करता है जिनके बारे में हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे उनका पालन करें और उनमें विश्वास करें। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!