ईरान में बाढ़ में मरने वाले लोगों की संख्या 19 हुई

Edited By Pardeep,Updated: 26 Mar, 2019 02:23 AM

the number of people who died in floods in iran was 19

ईरान की आपातकालीन सेवाओं ने सोमवार को कहा कि ईरान के अधिकतर प्रांतों में आई बाढ़ में 19 लोगों की जान चली गई जबकि 90 से ज्यादा अन्य जख्मी हो गए। राहत कर्मियों ने बताया कि दक्षिण के शहर शिराज में हताहतों के आंकड़ों की बात करें तो यहां 17 लोगों की जान...

तेहरान: ईरान की आपातकालीन सेवाओं ने सोमवार को कहा कि ईरान के अधिकतर प्रांतों में आई बाढ़ में 19 लोगों की जान चली गई जबकि 90 से ज्यादा अन्य जख्मी हो गए।
PunjabKesari
राहत कर्मियों ने बताया कि दक्षिण के शहर शिराज में हताहतों के आंकड़ों की बात करें तो यहां 17 लोगों की जान गई जबकि 94 लोग घायल हो गए वहीं पश्चिमी प्रांत करमनशाह के सरपोल-ए जाहब और लोरेस्तान में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। देश के आपदा प्रबंधन संगठन ने कहा कि ईरान अपने 31 में से 25 प्रांतों में अभूतपूर्व बाढ़ का सामना कर रहा है।
PunjabKesari
बाढ़ का ताजा मामला अधिकतर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम ईरान में सामने आया है जहां 19 मार्च को पूर्वोत्तर गोलेस्तान और मजनदारन प्रांतों में आई भीषण बाढ़ के बाद इस तरह की बाढ़ की घटना सामने आई है। इन दोनों प्रांतों में आई बाढ़ के लिए हताहतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया गया था।   

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!