जान जोखिम में डाल इस शख्स ने किया ट्रंप का विरोध, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश(pics)

Edited By Isha,Updated: 14 Jul, 2018 02:24 PM

the person put this risk in danger opposed the trump pics

ट्रंप का विवादो के साथ हमेशा से नाता रहा है। इन दिनों भी कुछ एेसा ही हो रहा है अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्र‍िटेन के दौरे पर हैं अौर इस दौरान वहां उनका विरोध करने के लिए हजारों की

इंटरनैशनल डेस्कः ट्रंप का विवादो के साथ हमेशा से नाता रहा है। इन दिनों भी कुछ एेसा ही हो रहा है अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्र‍िटेन के दौरे पर हैं अौर इस दौरान वहां उनका विरोध करने के लिए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतर आए।
PunjabKesari
इसी में एक प्रदर्शनकारी ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए डोनाल्ड ट्रंप का विरोध किया। दरअसल ग्रीनपीस संस्था के इस एक्ट‍िविस्ट ने पैराग्लाइड‍िंग करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के होटल के ऊपर से उड़ान भरी. इस दौरान ट्रंप होटल से बाहर आ चुके थे। उड़ान भरने के साथ ही उसने एक बैनर भी लगा रखा था. बैनर में लिखा था कि ‘Trump well below par’ यानी 'ट्रंप का काम तारीफ के काबिल नहीं है।
PunjabKesari
हालांकि इस प्रदर्शनकारी पैराग्लाइडर ने अपनी जान जोख‍िम में डालकर विरोध जताया। पैराग्लाइडर जिस समय उड़ान भर रहा था, होटल की छत से 2 स्नाइपर उसपर बंदूक से निशाना लगाए हुए थे। पैराग्लाइडर खुशकिस्मत रहा कि स्नाइपर ने उस पर गोली नहीं चलाई. ग्रीनपीस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को प्रदर्शन से 10 मिनट पहले सूच‍ित किया जा चुका था।
PunjabKesari
पुलिस का कहना है कि यह एक अपराध था और पुलिस पायलट की तलाश कर रही है। स्कॉटलैंड के पुलिस अध‍िकारी मार्क विलियम के अनुसार वह इलाका नो फ्लाइंग जोन था और इस उल्लंघन के लिए पुलिस पायलट की तलाश कर रही है।
PunjabKesari
लोग हाथों में तख्तियां और बेबी ट्रंप के बलून लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. लंदन में एंटी-ट्रंप की रैली निकाली गई. ट्रंप के खिलाफ लोग बेनर लेकर रैली निकाल रहे हैं, जिन पर 'ट्रंप नॉट वेलकम', 'नॉट अंडर ट्रंप आई', 'डंप ट्रंप' और 'डोनाल्ड डक ऑफ' लिखकर मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं प्रदर्शन के बावजूद ट्रंप ने हाल ही में ब्रसेल्स में कहा था, "मुझे लगता है कि यूके की जनता मुझे पसंद करती है। वे
PunjabKesari
आप्रवासियों को लेकर बनाई गई नीतियों का समर्थन करते हैं." उन्होंने प्रेस को याद दिलाया था कि उनकी मां स्कॉटलैंड की रहने वाली थीं. ट्रंप जल्द ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करने वाले हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!